ये दास्ताँ हैं एक ऐसे एक्टर की जो कभी एक विलेन के रूप में दिखाई दिया, कभी कॉमेडियन तो कभी एक जबरदस्त करैक्टर आर्टिस्ट के रूप में. इन्होंने 500 से ज्यादा हिंदी फ़िल्मों में बतौर एक्टर और सपोर्टिंग एक्टर काम किया हैं. इनका नाम हैं अनुपम खेर. अनुपम खेर को लगातार पांच बार बेस्ट कॉमेडियन ऑफ़ द इयर्स के अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया हैं. अनुपम खेर ने हिंदी सिनेमा में एक बेहतरीन मुकाम हासिल करने के साथ साथ इंटरनेशनल सिनेमा और वेब सीरीज़ में भी उम्दा काम किया हैं.
जन्म, परिवार और एजुकेशन
अनुपम खेर का जन्म 7 मार्च 1955 को एक कश्मीरी पंडित परिवार में शिमल में हुआ था. इनके पिता पुष्कर नाथ खेर फारेस्ट डिपार्टमेंट में एक क्लर्क थे और इनकी माँ दुलारी खेर एक हाउसवाइफ थी. अनुपम खेर की पढ़ाई शुरू हुई D. A. V. School शिमला से और इसके बाद ये 1978 में इन्होंने एनएसडी नई दिल्ली से ग्रेजुएशन किया.
फ़िल्मी करियर और इंटरनेशनल स्टारडम
अपने शुरूआती दिनों में इन्होंने लखनऊ के भारतेन्दु नाटक कंपनी में बतौर टीचर काम किया एयर इसके बाद साल 1981 में ये मुंबई चले आये. मुंबई में इनके पास रहने के लिए घर नहीं था और इन्होंने एक महीने रेलवे प्लेटफार्म पर सो कर गुजारे. साल 1984 में पहली बार महेश भट्ट ने इन्हें फ़िल्म सारांश में एक 65 साल के रिटायर्ड बूढ़े का रोल दिया और हैरानी की बात ये हैं कि अनुपम खेर उस समय महज़ 29 साल के थे. फ़िल्म में इनके अभिनय को इतना सराहा गया कि अगले दस दिनों में इनके पास 100 फ़िल्मों के ऑफर आ गए और इनके बाद अनुपम खेर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक से बढ़कर एक रोल इन्होंने इतना बख़ूबी निभाया की हर किरदार जीवंत हो उठा. इन्होंने कभी विलेन, कभी दोस्त तो कभी एक बाप की भूमिका में काम किया. इन्होंने बॉलीवुड के किंग ख़ान शाहरुख ख़ान के साथ कई फ़िल्मों में काम किया. जैसे दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे,डर, कुछ कुछ होता हैं, वीर- ज़ारा, मोहब्बतें और जब तक हैं जान.
अनुपम खेर ने कई सारी इंटरनेशनल फ़िल्मों में भी काम किया जैसे Bend It Like Beckham, Bride and Prejudice, The Mistress of Spices and Lust, Caution , और Speedy Singhs.
पर्सनल लाइफ और फ़िल्में
अनुपम खेर ने मशहूर एक्ट्रेस और मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट ऑफ़ चंडीगढ़ किरण खेर से 1985 में शादी की थी. अनुपम खेर को कई सारे अवॉर्ड्स से सम्म्मानित किया गया. इन्हें 5 बार बेस्ट कॉमेडियन के अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया जैसे, राम लखन, लम्हे, डर, खेल और दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे के लिए.
इसके साथ साथ इन्हें बेस्ट एक्टर एंड सपोर्टिंग एक्टर का भी अवॉर्ड दिया गया जैसे, सारांश, विजय, डैडी, M. S. Dhoni : The Untold Story और सलाखें.
इन्हें पद्म श्री और पद्म भूषण से भी नवाज़ा गया.
अनुपम खेर ने हर एक एक्टर के साथ काम किया जैसे शाहरुख ख़ान, सलमान ख़ान, अक्षय कुमार,अनिल कपूर, सनी देओल और आमिर ख़ान.
इनकी कुछ फ़िल्में......
- Zindagi Ek Juaa
- Shola Aur Shabnam
- Nagin Aur Lootere
- Khel
- Beta
- Do Hanso Ka Joda
- Ganga Bani Shola
- Umar 55 Ki Dil Bachpan Ka
- Vansh
- 1942: A Love Story
- Darr
- Roop Ki Rani Choron Ka Raja
- Khalnayak
- Lootere
- Dil Tera Aashiq
- Laadla
- Hum Aapke Hain Koun..!
- Hum Hain Kamaal Ke
- Dil Ka Doctor
- Dilwale Dulhania Le Jayenge
- Papa Kehte Hein
- Chaahat
- Kuch Kuch Hota Hai
- Bade Miyan Chote Miyan
- Jodi No.1
- God Tussi Great Ho