ये कहानी हैं तमिल और इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर, डायरेक्टर और फ़िल्म मेकर रजनीकांत जी की. ये एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने हिंदी फ़िल्मों के साथ साथ तमिल फ़िल्मों में खूब नाम कमाया. तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री में ये दूसरे सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले एक्टर बने. इनकी पहली फिल्म एक तमिल ड्रामा फ़िल्म थी जो 1975 में आई थी.
जन्म, परिवार और एजुकेशन
इनका जन्म 12 दिसंबर 1950 को एक मराठी परिवार में बैंगलोर के मैसूर में हुआ था. इनका असली नाम शिवाजी राव गाकेवाड़ हैं लेकिन फ़िल्म इंडस्ट्री में रजनी सर के नाम से जाने जाते हैं. इनके पिता रामोजी राव गाकेवाड़ पलिस कॉन्स्टेबल थे. इनकी पढ़ाई हुई बैंगलोर में.
फ़िल्मी करियर और स्टारडम
रजनीकांत ने एक्टिंग में काम शुरू करने से पहले बतौर बस कंडेक्टर काम किया करते थे. इन्होंने अपने स्कूल के दिनों से ही ड्रामा में काम करना शुरू किया और धीरे धीरे पहुँच गए फ़िल्म इन्सिटिटूटे मद्रास और यहां पर एक्टिंग सीखी.
इसके बाद ये पहली बार दिखाई दिए तमिल फ़िल्म Apoorva Raagangal में. शुरूआती दौर में ये बतौर विलेन या छोटी मोटी भूमिका में दिखाई दे रहे थे. लेकिन इसके बाद वो बतौर लीड एक्टर भी काम करने लगे. इनका फ़िल्मी सफर शुरू हुआ और इसके बाद ये पीछे मुड़कर नहीं देखें. साल बदलता गया और इनका स्टारडम बढ़ता गया. साल 1993 में हिंदी सिनेमा में भी दिखाई दिए. हिंदी सिनेमा में ये सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आये.
रजनीकांत ने साइंस फिक्शन फ़िल्में भी बनाई जो कमर्सिअली हिट रही. जैसे रोबोट, और 2.0
अवॉर्ड्स और फ़िल्में
रजनीकांत को वैसे बहुत सारे अवॉर्ड्स से सम्मनित किया गया. इन्हें भारत सरकार ने पद्म भूषण और विभूषण दोनों से सम्मानित किया. इन्हें नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड्स और तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री में कई सारे अवॉर्ड्स से भी नवाज़ा गया.
रजनीकांत ने कई सारी फ़िल्मों में बतौर एक्टर काम किया. इन्होंने हिंदी, तमिल और कन्नड़ भाषा की फ़िल्मों में काम किया.
इनकी कुछ फ़िल्में निम्न हैं.......
- Dharma Durai
- Hum
- Farishtay
- Khoon Ka Karz
- Phool Bane Angaray
- Bulandi
- Chandramukhi
- Sivaji: The Boss
- EnthiranROBOT
- Ra.One
- Kabali
- Lingaa
- Kaala
- Petta
- Darbar