ये कहानी हैं शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना की, जिन्होंने टेलेविज़न से हिंदी सिनेमा तक खूब नाम कमाया. इनको सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिला बी आर चोपड़ा के एपिक ड्रामा शो महाभारत में भीष्म पितामह के किरदार से. ये हर किसी के दिल में घर कर गए. इन्होंने टेलीविज़न के साथ साथ फ़िल्मों में भी बतौर सपोर्टिंग एक्टर और विलेन काम करते रहे.
इनका जन्म 23 जून 1958 को मुंबई शहर में हुआ. इन्होंने पुणे के फ़िल्म और टेलीविज़न इन्सिटिटूटे से एक्टिंग का कोर्स किया. इनके साथ नसीरुद्दीन शाह और शक्ति कपूर ने पढ़ाई की.
बी आर चोपड़ा ने जब महाभारत टीवी सीरियल बनाने का काम शुरू किया तब उन्हें उन एक्टर्स की जरूरत थी जो कद में लम्बे हो और इस प्रकार से मुकेश खन्ना का सिलेक्शन हुआ. शुरुआत में इन्हें दुर्योधन का रोल ऑफर किया गया था लेकिन एक नेगेटिव किरदार होने के नाते इन्होंने उसे करने से मन कर दिया और फिर इनको मिला देवव्रत का किरदार जो इतिहास में अमर हो गया.
इन्होंने अक्षय कुमार, फिरोज़ ख़ान, दिलीप कुमार, राज कुमार, धर्मेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, जैसे बड़े एक्टर्स के साथ काम किया.
इनकी फ़िल्में.......
- Saugandh
- Saudagar
- Tahalka
- Yalgaar
- Meri Aan
- Kundan
- Rani Aur Maharani
- Shaktimaan
- Rakhwale
- Mohabbat Ki Aarzoo
- Insaaniyat
- Betaj Badshah
- Main Khiladi Tu Anari
- Amaanat
- Aao Pyar Karen
- Jawab
- Paandav
- Maidan-E-Jung
- Policewala Gunda
- Nazar Ke Samne
- Raja
- Guddu
- Taaqat
- Veer
- Barsaat
- Jagannath
- Himmat
- Himmatwar