सुपरस्टार सैफ़ अली ख़ान बायोग्राफी

Superstar Saif Ali Khan Biography

ये कहानी हैं हिंदी सिनेमा के नवाब कहने जाने वाले सैफ़ अली ख़ान की. सैफ़ अली ख़ान बॉलीवुड के एक बेतरीन सुपरस्टार होने के साथ साथ सक्सेसफुल प्रोडूसर भी हैं. इन्होंने हिंदी फ़िल्मों के साथ साथ इंग्लिश फ़िल्म में भी काम किया. सैफ़ अली ख़ान एक्टर के साथ साथ विलेन के रोल में भी कई सारी फ़िल्मों काम किया.

इन्हें बॉलीवुड में छोटे नवाब और पटौदी के नाम से जाना जाता हैं. 

Saif Ali Khan story

जन्म, परिवार, एजुकेशन और विरासत 

इनका असली नाम साजिद अली ख़ान था.  सैफ़ अली ख़ान का जन्म 16 अगस्त 1970 को दिल्ली में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हरियाणा के नवाब मंसूर अली ख़ान पटौदी के घर हुआ था. इनकी माँ शर्मीला टैगोर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं. सैफ़ अली ख़ान की दो छोटी बहनें हैं, सबा और सोहा अली ख़ान. सैफ़ अली ख़ान की पढ़ाई शुरू हुई लॉरेंस स्कूल हिमाचल से और इसके बाद इन्हें इंग्लैंड भेज दिया गया और इनकी आगे की पढ़ाई इंग्लैंड के  Lockers Park School, Hertfordshire और  Winchester College से हुई. 

सैफ़ अली ख़ान के दादा इफ़्तिख़ार अली ख़ान पटौदी इंडियन क्रिकेट टीम की तरफ से इंग्लैंड में खेले थे और साथ ही साथ ये पटौदी के नवाब भी थे. इनकी दादी साजिदा सुल्तान भोपाल के नवाब की बेटी थी. इस तरह ये बने पटौदी के नवाब सैफ़ अली ख़ान. 


फ़िल्मी करियर और पहली शादी 

इंग्लैंड से पढ़ाई ख़त्म करने के बाद सैफ़ वापस इंडिया आ गए और दिल्ली के एक एडवरटाइजिंग कंपनी में दो महीने काम किया. इसके बाद ये एक दोस्त के कहने पर मॉडलिंग शूट के लिए काम करने लगे और मुंबई चले आये. 

साल 1993 में सैफ़ अली ख़ान बतौर एक्टर यश राज की फ़िल्म परम्परा से अपना डेब्यू किया. ये एक मल्टी स्टारर फ़िल्म थी. इसके बाद इन्हें फ़िल्मी आशिक़ आवारा, इम्तिहान में कॉस्ट किया गया और आशिक़ आवारा के लिए इन्हें बेस्ट डेब्यू मेल का अवॉर्ड दिया गया. इनको सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली यश राज चोपड़ा की रोमांटिक और एक्शन ड्रामा फ़िल्म ये दिललगी और मैं खिलाड़ी तू अनारी से जिसमे ये सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ नज़र आये. 

इसके बाद लगातार 4 सालों तक इन्होंने 9 फ्लॉप फ़िल्मों में काम किया. 

इन्होंने साल 1991 में ही अपने टाइम की मशहूर एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की कर ली और ये शादी साल 2004 तक चली इसने इनकी एक बेटी और एक बेटा हैं. बेटी सारा अली ख़ान और बेटा इब्राहिम अली ख़ान. 

Saif Ali Khan tandav look Story

स्टारडम और दूसरी शादी 

साल 2001 से इन्होंने अपने डूबते हुए करियर को एक बार फिर से शुरू किया और साल 2010 के आते आते इन्हें एक सफल एक्टर के तौर पर पहचान मिली. 

इन्होंने हम तुम, परनीत,ओमकारा, कुर्बान, लव आज कल, रेस और कॉकटेल जैसी फ़िल्मों में नज़र आये. 

इनको एक बार फिर से मॉस लेवल पर लोकप्रियता हासिल हुई नेटफ्लिक्स के वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स और तन्हाजी से. 

16 अक्टूबर साल 2016 में इन्होंने बॉलीवुड एक्टर रणधीर कपूर की छोटी बेटी करीना कपूर से शादी की और इनके एक बीटा हैं जिसका नाम हैं तैमूर अली ख़ान.

सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्में....... 

  • Main Khiladi Tu Anari
  • Yaar Gaddar
  • Aao Pyaar Karen
  • Surakshaa
  • Ek Tha Raja
  • Bambai Ka Babu
  • Tu Chor Main Sipahi
  • Dil Tera Diwana
  • Hameshaa
  • Udaan
  • Keemat – They Are Back
  • Humse Badhkar Kaun
  • Yeh Hai Mumbai Meri Jaan
  • Kachche Dhaage
  • Aarzoo
  • Biwi No.1
  • Hum Saath-Saath Hain
  • Kya Kehna
  • Love Ke Liye Kuch Bhi Karega
  • Dil Chahta Hai
  • Rehna Hai Tere Dil Mein
  • Na Tum Jaano Na Hum
  • Darna Mana Hai
  • Kal Ho Naa Ho
  • LOC Kargil
  • Ek Hasina Thi
  • Hum Tum
  • Parineeta
  • Salaam Namaste
  • Being Cyrus
  • Omkara
  • Eklavya: The Royal Guard
  • Nehlle Pe Dehlla
  • Ta Ra Rum Pum
  • Om Shanti Om
  • Race
  • Tashan
  • Woodstock Villa
  • Thoda Pyaar Thoda Magic
  • Sanam Teri Kasam
  • Love Aaj Kal
  • Kurbaan
  • Aarakshan
  • Agent Vinod
  • Cocktail
  • Race 2
  • Bombay Talkies
  • Go Goa Gone
  • Bullett Raja
  • Humshakals
  • Lekar Hum Deewana Dil
  • Happy Ending
  • Dolly Ki Doli
  • Phantom
  • Rangoon
  • Chef
  • Kaalakaandi
  • Baazaar
  • Laal Kaptaan
  • Tanhaji
  • Jawaani Jaaneman
  • Dil Bechara