बॉलीवुड के सर्किट अरशद वारसी की कहानी

Story of Bollywood Actor  Arshad Warsi (Circuit)

ये दास्ताँ हैं एक बहुत ही बेहतरीन अभिनेता की, जो कभी हीरो बनकर दिखाई दिए, कभी कॉमेडियन तो कभी सपोर्टिंग एक्टर. लेकिन हर एक अंदाज़ में इन्होंने अपना जलवा बिखेरा. इनका नाम हैं अरशद वारसी, जिन्हें हम इंडस्ट्री में सर्किट के भी नाम से जानते हैं. ये एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ साथ एक प्रोडूसर, डांसर और प्लेबैक सिंगर भी हैं. इनकी कॉमिक टाइमिंग और संजू बाबा के साथ इनकी जोड़ी ने इन्हें बना दिया बॉलीवुड का सर्किट.

Arshad Warsi  Success Story

जन्म, परिवार और एजुकेशन 

अरशद का जन्म 19 अप्रैल 1968 को मुंबई में हुआ था. इनके वालिद का नाम आशिक़ हुसैन वारसी था. अरशद की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई नसिक में एक बोर्डिंग स्कूल में हुई. लेकिन 14 साल की उम्र में इनके वालिद का इंतेक़ाल हो गया और ये अनाथ हो गए. इनका बचपन बहुत ही कठिनाई से बीता और ये महज़ 17 वर्ष की आयु में ही सेल्स मैन बनकर द्घर घर कॉस्मेटिक बहकने का काम करने लगे. इन्होंने केवल 10th तक ही पढ़ाई की. 


फ़िल्मीं करियर और स्टारडम 

अरशद ने एक फोटो लैब से अपने करियर की शुरुआत की और यहीं से डांसिंग में इनकी रूचि बढ़ी और इन्हें अकबर सामी डांस ग्रुप को ज्वाइन करने का ऑफर मिला. इसके बाद इनका डांसिंग और कोरियोग्राफर करियर की शुरुआत हुई और ये फ़िल्म ठिकाना और खास फ़िल्म में बतौर कोरियोग्राफर काम किया. 

साल 1991 में अरशद इंडियन डांस कम्पटीशन जीता और वर्ल्ड डांस चैंपियनशिप के भी ये भी हिस्सा बने. इसके बाद इन्होंने खुद की डांस अकादमी खोली और जिसका नाम रखा ''Awesome'' और यहीं पर इनकी मुलाककट इनकी फ्यूचर वाइफ मारिया गोरेट्टी से हुई. अरशद वारसी एक अंग्रेजी थिएटर ग्रुप से भी जुड़े थे, और यहीं पर भारत दाभोलकर ने इन्हें देखा और इन्हें रूप की रानी और चोरो का राजा में बतौर कोरियोग्राफर काम दिया. इसी समय जाया बच्चपन ने इन्हें अपने होम प्रोडक्शन कंपनी की फ़िल्म तेरे मेरे सपने में इन्हें रोल ऑफर किया. 

साल 1996 में इन्होंने बतौर एक्टर अमिताभ बच्चन की प्रोडक्शन कम्पन की पहली फ़िल्म तेरे मेरे सपने से अपना डेब्यू किया. इसमें इनके साथ चंद्रचूड़ सिंह भी दिखाई दिए.फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक काम किया लेकिन इसके बाद इन्होंने कुछ और फ़िल्मों में काम किया लेकिन ये फ़िल्में कुछ ख़ास चली नहीं. 

इसके बाद साल 2003 में निर्देशक राजकुमार हिरानी की ब्लॉकबस्टर हिट फ़िल्म मुन्ना भाई एम बी बी एस में इन्हें एक ऐसा रोल मिला जिसे बाद से ये सबसे ज्यादा फेमस हो गए. इन्हें लोगों ने सर्किट के रोल में संजय दत्त के साथ में खूब सराहा. अरशद अब एक के बाद एक फ़िल्मों में बतौर सपोर्टिंग एक्टर नज़र आने लगे, लोगों ने इनकी एक्टिंग की तारीफ भी की साथ ही साथ इन्हें कई अवॉर्ड भी मिले. 

Superstar Arshad Warsi Biography

साल 2006 में इन्हें रोहित शेट्टी की फ़िल्म गोलमाल फन अनलिमिटेड में रोल मिला और इसके बाद ये गोलमाल के हर फ्रैंचाइज़ में दिखाई देने लगे. अरशद वारसी ने कॉमेडी के साथ साथ एक्शन और सीरियस रोल भी निभाए हैं जैसे जॉली एल एल बी और ज़िला गाज़िबाद. 

इसके बाद इनकी फ़िल्म आई धमाल जिसमें मानव के किरदार में इन्होंने लोगों ने खूब पसंद किया. 


पर्सनल लाइफ और फ़िल्में

अरशद वारसी के दो बच्चें हैं, एक बेटा और एक बेटी. बॉलीवुड के सिंगर अनवर हुसैन और आशा सचदेवा इनकी स्टेप ब्रदर और सिस्टर हैं. 

अरशद वारसी बतौर एक्टर, कॉमेडियन और सपोर्टिंग एक्टर सभी बड़े स्टार के साथ काम किया हैं. 

  • Jeetenge Hum
  • Jaani Dushman: Ek Anokhi Kahani
  • Waisa Bhi Hota Hai Part II
  • Munna Bhai M.B.B.S.
  • Hulchul2004
  • Kuchh Meetha Ho Jaye
  • Maine Pyaar Kyun Kiya?
  • Sehar
  • Salaam Namaste
  • Chocolate
  • Vaah! Life Ho Toh Aisi!
  • Golmaal: Fun Unlimited
  • Anthony Kaun Hai?
  • Lage Raho Munna Bhai
  • Kabul Express
  • Dhamaal
  • Dhan Dhana Dhan Goal
  • Halla Bol
  • Sunday
  • Krazzy 4
  • Mr. Black Mr. White
  • Golmaal Returns
  • Kisse Pyaar Karoon
  • Ek Se Bure Do
  • Shortkut
  • Ishqiya
  • Hum Tum Aur Ghost
  • Golmaal 3
  • F.A.L.T.U
  • Double Dhamaal
  • Love Breakups Zindagi
  • Ajab Gazabb Love
  • Zila Ghaziabad
  • Jolly LLB
  • Rabba Main Kya Karoon
  • Mr Joe B. Carvalho
  • Dedh Ishqiya
  • Welcome 2 Karachi
  • Guddu Rangeela
  • The Legend of Michael Mishra
  • Irada
  • Golmaal Again
  • Bhaiaji Superhit
  • Fraud Saiyaan
  • Total Dhamaal
  • Pagalpanti