एक्टर जॉन अब्राहम बायोग्राफी

Actor John Abraham Biography

ये कहानी हैं मॉडलिंग के दुनिया के सुपर मॉडल, हैंडसम हंक ऑफ़ बोलीवुड, देसी बॉय, जॉन अब्राहम की. जॉन अब्राहम एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ साथ, एक फ़िल्म प्रोडूसर भी है, जिन्होंने विक्की डोनर जैसी बेहतरीन फ़िल्में प्रोडूस की हैं. जॉन आज एक सोलो लीड एक्शन हीरो के तौर पर जाने जाते हैं, इन्होंने स्टार्टिंग में कई सारी मल्टी स्टारर फ़िल्मों में काम किया. 

Handsome Hank Abraham Success Story

जन्म, परिवार और एजुकेशन 

जॉन का जन्म 17 दिसंबर 1972 में एक मल्टी कल्चरल परिवार में हुआ था. इनके पिता केरला के एक मलयाली सीरियन क्रिस्चियन हैं और इनकी माँ एक ईरानी हैं. जॉन के फादर एक आर्किटेक हैं और इनका छोटा भाई एलन अब्राहम भी एक आर्किटेक ही हैं. इनकी माँ ने इनका नाम फरहान रखा था लेकिन इन्हें जॉन नाम मिला. इनकी पढ़ाई-लिखाई हुई बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से हुई इसके बाद इन्होंने जय हिंदी कॉलेज ऑफ़ मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और SVKM से एम बी ए की डिग्री ली. 


मॉडलिंग करियर और फ़िल्मों का सफ़र  

MBA में टॉप करने के बाद इन्होंने बतौर मीडिया प्लानर एक एडवरटाइजिंग कंपनी एन्टेर्प्रिज़ेर नेक्सस के साथ काम शुरू किया. एक दिन इनके कंपनी में एक क्लोथिंग फोटो शूट चल रही थी, लेकिन उसी दिन मॉडल ने शूटिंग सांक्ले का दिया और शूट से अलग हो गया. कंपनी को उसी दिन शूट करनी थी, तभी फोटोग्राफर ने जॉन को देखा और उनकी बॉडी को देखते ही उसने जॉन को इस शूट के लिए परफेक्ट बताया और ये शूट इनके साथ हुआ. इसके बाद इनको फोटो शूट के कई सारे ऑफर मिलने लगा और इससे इनको जॉब से ज्यादा पैसे मिलते थे. इसके बाद इन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए 1999 में हुए ग्लैडरैग्स मैनहंट कम्पटीशन में हिस्सा लिया और इसे जीत लिया और चार साल फुल टाइम मॉडल के तौर पर काम किया. इसके साथ साथ ये कई सारे म्यूजिक एलबम्स में भी फीचर किया गया. 

साल 2003 में ये बतौर एक्टर महेश भट्ट की फ़िल्म जिस्म से डेब्यू किया. फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और इसके बाद इन्हें लकीर, साया, और पाप जैसी फ़िल्मों में कास्ट किया गया. 

जॉन को सबसे ज्यादा लोकप्रियता यश राज की फ़िल्म धूम में बतौर नेगेटिव करैक्टर मिला. इसके बाद भी इनके करियर में कई उतार चढ़ाव आये. 

जॉन अब्राहम ने बतौर प्रोडूसर कई साड़ी हिट फ़िल्मों को प्रोडूस किया जैसे, विक्की डोनर, मद्रास कैफ़े और परमाणु. विक्की डोनर के लिए इहें नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड्स से भी नवाज़ा गया. आज के समय में जॉन एक सफ़ल एक्टर्स में से एक बन गए हैं, इनकी हाल ही की सोलो लीड फ़िल्में सुपरहिट हो रही हैं, जैसे सत्यमेव जयते, बाटला हाउस, मद्रास कैफ़े, फाॅर्स और फाॅर्स 2. 

John Abraham Biography Model Actor

पर्सनल लाइफ और फ़िल्में 

जॉन  अब्राहम और एक्ट्रेस बिपाशा वासु का लव अफेयर कभी लम्बें समय तक चला, और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों शादी भी करने वाले थे, लेकिन दोनों का कुछ निजी कारणों की वजह से ब्रेकअप हो गया. इसके बाद साल 2014 में जॉन ने प्रिया रुंचाल के साथ शादी की, प्रिया से जॉन की मुलाक़ात 2010 में हुई थी. जॉन एक फिट एक्टर हैं और ये अपने बॉडी अपर ज्यादा ध्यान देते हैं इसलिए ये स्मोकिं और अल्कोहल से दूर रहते हैं. साथ ही साथ ये पार्टीज में भी नहीं जाते. 

जॉन ने अपने फ़िल्मी करियर में कई सारी फ़िल्मों में बतौर एक्टर काम किया और इनकी कुछ फ़िल्में निम्न हैं... 

  • Dostana
  • Luck by Chance
  • Little Zizou
  • New York
  • Aashayein
  • Jhootha Hi Sahi
  • Khoon Maaf
  • Mere Brother Ki Dulhan
  • Force
  • Desi Boyz
  • Housefull 2
  • Vicky Donor
  • Race 2
  • I, Me Aur Main
  • Shootout at Wadala
  • Madras Cafe
  • Welcome Back
  • Wazir
  • Rocky Handsome
  • Dishoom
  • Force 2
  • Parmanu: The Story of Pokhran
  • Satyameva Jayate
  • Romeo Akbar Walter
  • Batla House
  • Pagalpanti
  • Rocky Handsome
  • Force 2
  • Parmanu: The Story of Pokhran