ये दास्ताँ हैं एक ऐसे एक्टर की जिसे बॉलीवुड इंडस्ट्री में सीरियल किसर के नाम से जाना जाता हैं. जिनका नाम हैं इमरान हाशमी. इमरान हाशमी ने बतौर एक सक्सेसफुल एक्टर कई सारी फ़िल्मों बेहतरीन काम किया. ये हिंदी सिनेमा में बेतरीन एक्टर्स के नामों में गिने जाते हैं.
जन्म, परिवार और एजुकेशन
इमरान हाशमी का जन्म 24 मार्च 1979 को मुंबई में हुआ. इनके पिता सयैद अनवर हाशमी एक बिज़नेस मैन थे और उन्होंने साल 1968 में आई फ़िल्म बहारों की मंज़िल में काम भी किया था. जबकि इनकी माँ एक हाउस वाइफ थी. इनके दादा पाकिस्तान के रहने वाले थे और ये पार्टीशन के बाद इंडिया आ गए थे. इनकी दादी हिंदी सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस थीं, जिन्हें पूर्णिमा दस वर्मा के नाम से जाना जाता हैं. बॉलीवुड के निर्देशक महेश भट्ट और मुकेश भट्ट इनके अंकल लगते हैं और डायरेक्टर मोहित सूरी जिनके साथ इमरान ने कई फ़िल्में की, इनके कजिन हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस पूज भट्ट और अलिआ भट्ट इनकी बहनें लगती हैं.
इमरान की पढ़ाई-लिखाई हुई मुंबई यूनिवर्सिटी से.
फ़िल्मी करियर और स्टारडम
इमरान हाशमी अपने घरवालों के कहने पर अपने अंकल महेश भट्ट के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम शुरू किया, लेकिन सेट्स पर इनके तेवर और ईगो को देखकर महेश साहब ने इमरान को बतौर एक्टर फ़िल्मों में लॉन्च कर दिया. साल 2003 में आई फ़िल्म फुटफाथ इनकी पहली फ़िल्म रही जिसमें इनके साथ फेमस एक्टर आफ़ताब शिवदासानी और राहुल देव भी थे. इस फ़िल्म में मशहूर अभिनेत्री बिपाशा बासु और दिया मिर्ज़ा भी नज़र आई. फ़िल्म में इमरान की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया. इसके बाद ये नज़र आये अनुराग बासु की फ़िल्म मर्डर में, जो की बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और इनका करियर चल पड़ा.
फ़िल्म मर्डर ने स्टारडम दिला दिया इसके बाद इनकी फ़िल्म आई ज़हर और गैंस्टर और इन फ़िल्मों ने इमरान को सीरियल किसर ऑफ़ बॉलीवुड बना दिया.
इसके बाद फ़िल्म जन्नत, जन्नत 2, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, कलयुग,राज 2 और इसकी फ्रैंचाइज़ में.
पर्सनल लाइफ और फ़िल्में
इमरान हाशमी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रवीन शाहनी से साल 2006 में शादी की. इनका एक बेटा है, अयान हाशमी जिसे कैंसर हो गया था लेकिन वो कैंसर से जुंग जीत गया और अभी स्वस्थ हैं. अपने बेटे के ऊपर ही इमरान ने एक किताब भी लिखी जिसका नाम हैं किश ऑफ़ लाइफ.
इमरान हाशमी ने बतौर एक्टर और सपोर्टिंग एक्टर कई सारी फ़िल्मों में काम किया..
- Footpath
- Murder
- Tumsa Nahin Dekha
- Zeher
- Aashiq Banaya Aapne
- Chocolate
- Kalyug
- Jawani Diwani
- Aksar
- Gangster
- The Killer
- Dil Diya Hai
- Good Boy Bad Boy
- Awarapan
- The Train
- Jannat
- Raaz - The Mystery Continues
- Tum Mile
- Once Upon a Time in Mumbaai
- Crook
- Dil Toh Baccha Hai Ji
- Murder 2
- The Dirty Picture
- Jannat 2
- Shanghai
- Raaz 3
- Rush
- Ek Thi Daayan
- Ghanchakkar
- Raja Natwarlal
- Ungli
- Mr. X
- Hamari Adhuri Kahani
- Azhar
- Raaz: Reboot
- Baadshaho
- Tigers
- Welcome to New
- Why Cheat India
- The Body
- Harami