ये कहानी हैं एक बेहतरीन कॉमेडियन और सपोर्टिंग एक्टर की जिसने धमाल फ़िल्म में मानव के रोल में एक दम धमाल मचा दिया. इनका नाम जावेद जाफरी.
ये एक बेतरीन एक्टर होने के साथ साथ मिमिक्री आर्टिस्ट, वॉयस आर्टिस्ट, स्क्रिप्ट राइटर और बहुत ही अच्छे डांस भी हैं.
इन्होंने सिनेमा के साथ साथ टेलीविज़न की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बनाया हैं.
इनका जन्म 4 दिसंबर 1963 को मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में हुआ. इनके वालिद जगदीप हिंदी फ़िल्मों के बेहतरीन एक्टर थे. जावेद जाफरी को डांस के हिप हॉप कल्चर का जनक माना जाता हैं सही मायने में इन्होंने ही इसकी शुरुआत की थी.
डिज़्नी के बेतरीन कॉर्टून मिक्की माउस में मिक्की और गूफी की आवाज़ इन्होंने ने ही डब की हैं. जावेद ने कई सारे एनिमेटेड कार्टून में बतौर वॉयस आर्टिस्ट और स्क्रिप्ट राइटर काम किया हैं जैसे, जंगल बुक 2, द इन्क्रेडिबल्स , रोडसाइड रोमियो,ताकेशी कास्टल,निंजा वॉरियर में.
जावेद ने कई सारे टीवी शो में बतौर एंकर भी काम किया. इन्होंने रेडियो के लिए भी काम किया.
फ़िल्मी करियर और सफलता
जावेद जाफरी एक बहुत ही अच्छे डांसर हैं और उन्होंने इंडियन डांस कम्पीटीशन में हिस्सा लिया और उसमें ये जीत गए. इस कम्पीटीशन के कुछ टेप फ़िल्म प्रोडूसर एन एन सिप्पी और डायरेक्टर सुभाष घई ने देखा और उन्होंने जावेद को अपनी फ़िल्म मेरी जंग में बतौर विलेन लॉन्च किया. जावेद जाफरी को बताया गया कि ये विलेन ज़रा हटके हैं और ये डांसर भी हैं और तब इन्होंने इस फ़िल्म के लिए हां कर दी.
इसके बाद से इनका फ़िल्मी करियर शुरू हुआ लेकिन इन्हें कभी भी लीड एक्टर के रोल में नहीं कॉस्ट किया गया और इनको सबसे ज्यादा लोकप्रियता इनके कॉमिक रोल के लिए ही मिली. फ़िल्म धमाल के मानव को कौन भूल सकता हैं, पेइंग गेस्ट, और सलाम नमस्ते में इनके किरदार खूब पसंद किया गया. सलाम नमस्ते के लिए इन्हें बेस्ट कॉमिक ऑफ़ द ईयर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया.
जावेद जाफरी ने साल 2014 में आम आदमी पार्टी से लखनऊ में लोक सभा इलेक्शन लड़ा लेकिन ये राजनाथ सिंह से हार गए.
जावेद जाफरी की फ़िल्में.....
जावेद जाफरी फ़िल्म और टेलीविज़न से जुड़े हुए एक्टर हैं, इन्होंने कई सारी फ़िल्मों बतौर कॉमिक एक्टर काम किया. इनकी कुछ फ़िल्में निम्न हैं....
- Meri Jung
- 7 Saal Baad
- Woh Phir Aayegi
- Lashkar
- Jawani Zindabad
- Shiv Ram
- 100 Days
- Jeena Marna Tere Sang
- Tahalka
- Karm Yodha
- Zakhmi Rooh
- Teesra Kaun
- Oh Darling! Yeh Hai India
- Salaam Namaste
- Ta Ra Rum Pum
- Dhamaal
- Victoria No. 203
- Singh Is Kinng
- 3 Idiots
- Kambakkht Ishq
- Paying Guests
- The Forest
- Daddy Cool
- City of Life
- Lafangey Parindey
- Hello Darling
- Loot
- Double Dhamaal
- Inshallah, Football
- Inshallah, Kashmir
- Agent Vinod2012
- Besharam
- War Chhod Na Yaar
- Mr Joe B. Carvalho
- Bang Bang!
- Picket 43
- Lupt
- Total Dhamaal
- Happy Sardar
- Jabariya Jodi
- De De Pyaar De
- Bala
- Maska
- Coolie No. 1