ये कहानी हैं एक जबरदस्त अभिनेता, कॉमेडियन, टीवी होस्ट और रेडियो प्रेसेंटर की. जिन्होंने हिंदी फ़िल्मों में बतौर एक्टर काम किया जैसे मिस्टर इंडिया, विक्की डोनर, चमेली की शादी और जॉली एल एल बी. इनको बॉलीवुड इंडस्ट्री और पूरी दुनिया अन्नू कपूर के नाम से जानती हैं. अन्नू कपूर उन बेहतरीन अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने अपने साथी कलाकारों के साथ साथ यंग ऐज के भी कलाकारों के साथ भी काम किया हैं, जैसे आयुष्मान ख़ुराना,अक्षय कुमार, अक्षय खन्ना,मनोज बाजपेयी और विद्द्युत जामवाल.
जन्म, परिवार और एजुकेशन
अन्नू कपूर का जन्म 20 फरवरी 1956 में भोपाल मध्य प्रदेश में हुआ था. इनके पिता मदनलाल एक पंजाबी थे और माँ कमला एक बंगाली ब्राह्मण थी. इनके पिता एक पारसी थिएटर कंपनी चलते थे जो शहर शहर जाकर शो करती थी जबकि इनकी माँ एक स्कूल में बतौर उर्दू टीचर काम करती थी साथ में शास्त्रीय संगीत भी सिखाती थी. इनका पूरा नाम अनिल कपूर हैं लेकिन फ़िल्मों में इन्होंने अपना नाम अनिल से अन्नू कपूर कर लिया. इनके दादा कृपा राम ब्रिटिश राज में डॉक्टर थे जबकि इनके परदादा लाला गंगा राम कपूर भारत की आज़ादी के लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानी थे.
इनकी पढ़ाई-लिखाई हुई भोपाल में लेकिन 10वीं के बाद इन्होंने घर में आर्थिक तंगी की वजह से छोटे मोटे काम करने शुरू कर दिए. इन्होंने अपने पिता के साथ थिएटर में का किया और उसके बाद साल 1976 में एनएसडी पहुँच गए एक्टिंग की विधिवत पढ़ाई करने के लिए.
फ़िल्मीं करियर और सफलता
साल 1981 में इन्होंने बॉम्बे में एक प्ले में 70 साल के बूढ़े का किरदार निभाया जबकि ये महज़ 25 साल के थे. इसका नाम था एक रुक हुआ फैसला. मशहूर फ़िल्म निर्देशक श्याम बेनेगल ने इनका नाटक देखा और इनसे खासा प्रभावित हुई और इन्हें एक चिठ्ठी भेज दी और अपनी फ़िल्म मंडी में इन्हें कॉस्ट करने का ऑफर दिया. साल 1983 में आई फ़िल्म मंडी से इन्होंने अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया.
इन्होंने अपना नाम अनिल से बदल कर अन्नू कपूर कर लिया क्योंकि जब ये बॉलीवुड में आये तब उस समय सुपरस्टार अनिल कपूर अपने करियर के शिखर पर थे और इन दोनों ने एक साथ कई फ़िल्मों में काम भी किया है. फ़िल्म तेज़ाब में जब ये दोनों एक साथ काम कर रहे थे तभी दोनों के नाम में लोगों को प्रॉब्लम न हो इसलिए अन्नू कपूर ने अपना नाम बदल लिया.
इसके बाद इन्होंने हिंदी फ़िल्मों के साथ साथ कई सारे टीवी शोज में बतौर होस्ट ये एक्टर काम किया, जैसे ज़ी टीवी का शो अंताक्षरी को कौन भूल सकता हैं.
इस समय ये 92.7 बिग ऍफ़ एम रेडियो पर एक शो होस्ट करते हैं जिसका नाम हैं, सुहाना सफ़र विथ अन्नू कपूर.
पर्सनल लाइफ और फ़िल्में
अन्नू कपूर के बड़े भाई रंजीत एक डायरेक्टर और स्क्रीनप्ले राइटर हैं जबकि इनकी बहन सीमा भी एक प्रोडूसर और एक्ट्रेस हैं जिनकी शादी हुई थी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता स्वर्गीय ओम पुरी. अन्नू कपूर ने दो बार शादी की इनकी पत्नी का नाम है अनुपमा जो की अमेरिका में पली बढ़ी. इनके चार बच्चें हैं.
अन्नू कपूर ने अपने 30 साल के लम्बें करियर में कई फ़िल्मों में काम किया हैं. इनकी कुछ फ़िल्में निम्न हैं.
- Suraj Pe Mangal Bhari
- Khuda Haafiz
- Dream Girl
- Khandaani Shafakhana
- The Fakir of Venice
- Mangal Ho
- MissingI
- Home
- Ba Baa Black Sheep
- Jolly LLB 2
- Saat Uchakkey
- Dharam Sankat Mein
- Miss Tanakpur Haazir Ho
- Shaukeen
- Saat Uchakkey
- Kisi Ne Titli Ko Dekha Hai Kya
- Jai Ho Democracy
- MuavzaBechu Bhai
- Badlapur Boys
- Yamla Pagla Deewana 2
- Vicky Donor
- Gali Gali Chor Hai
- 7 Khoon Maaf
- Aitraaz
- Raincoat
- Kuch To Gadbad Hai
- Om Jai Jagadish
- Hum Kisise Kum Nahin
- Tune Mera Dil Le Liyaa
- Arjun Pandit
- Kachche Dhaage
- Udaan
- Vijeta
- Kala Pani
- Anokha Andaaz
- Jawab
- Drohkaal
- Darr
- Gardish
- Waqt Hamara Hai
- Sardar
- Dil Ki Baazi
- Shreemaan Aashique
- Muskurahat
- Paayal
- Jeena Marna Tere Sang
- Vishnu-Devaa
- Hum
- Jamai Raja
- Yodha
- Ghayal
- Main Azaad Hoon
- Ram Lakhan
- The Perfect Murder
- Gunahon Ka Faisla
- Tezaab
- Diljalaa
- Mr. India
- SusmanLakshmaya
- Chameli Ki Shaadi
- Ek Ruka Hua Faisla
- Arjun
- Damul
- Utsav
- Khandhar
- MashaalNagesh
- Betaab
- Mandi