ये दास्ताँ हैं हिंदी सिनेमा के एक ऐसे अभिनेता की जिसे बॉलीवुड इंडस्ट्री और पूरी दुनिया सम्भा के नाम से जानती हैं. जी हैं ये कहानी हैं फ़िल्म शोले के बेहतरीन एक्टर शम्भा की. जिन्हें लोग मैक मोहन के नाम से भी जानते हैं. इनको सबसे ज्यादा मकबूलियत हासिल हुई साल 1975 के शोले में सम्भा के रोल से इसके बाद ये 1970 और 80 के दशक में विलेन के रोल में काम करते रहे.
जन्म और एजुकेशन
इनका जन्म 24 अप्रैल 1938 को करांची में. इनका असली नाम मोहन माकिजानी जिन्हें लोग या तो सम्भा के नाम से जानते है या फिर मैक मोहन के. हालाँकि ये करांची से बॉम्बे तो आये थे एक क्रिकेटर बनने लेकिन ये बन गए हिंदी फ़िल्मों के जबरदस्त विलेन.
इन्होंने बॉम्बे में थिएटर ज्वाइन कर लिया और बाद में फिल्मालय स्कूल ऑफ़ एक्टिंग बॉम्बे से एक्टिंग का कोर्स भी किया.
फ़िल्मी करियर और सफलता
मैक मोहन साहब ने अपना करियर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शुरू किया था. ये शुरूआती दौर में डायरेक्टर चेतन आनंद के अस्सिटेंट भी रहे. साल 1971 में आई फ़िल्म हक़ीक़त ने इन्होंने बतौर एक्टर अपना फ़िल्मी डेब्यू किया. इसके बाद इन्होंने हिंदी फ़िल्मों के साथ साथ भोजपुरी, गुजराती, मराठी,हरियाणवी, पंजाबी और सिंधी फ़िल्मों में भी काम किया.
ये हिंदी फ़िल्मों के इकलौते ऐसे एक्टर थे जिनका असली नाम मैक कई फ़िल्मों में उसे किया गया.
पर्सनल लाइफ, डेथ और फ़िल्में
मैक मोहन साहब हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्री रवीना टंडन के मामा थे. लखनऊ में इनके बेहतरीन दोस्त थे सुनील दत्त साहब और संजीव कुमार इनके बेहतरीन दोस्त थे. इनकी शादी हुई साल 1986 में मिन्नी माकिजानी जो की एक आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं. इनके दो बेटियाँ मंजरी माकिजानी और विनती माकिजानी और एक बेटा विक्रांत माकिजानी हैं. मैक मोहन साहब बहुत ही अच्छी इंग्लिश बोलते और लिखते थे.
इनकी अंतिम फ़िल्म हैं अतिथि तुम कब जाओगे जो साल 2009 आई.
10 मई 2010 को महज़ 72 साल की उम्र में इनका लम्बी बीमारी से निधन हो गया. इन्होंने 200 से ज्यादा फ़िल्मों में काम किया. इनकी कुछ फ़िल्में निम्न हैं.
- Yeh Gulistan Hamara
- Anhonee
- Zanjeer
- Shareef Budmaash
- Heera Panna
- Hanste Zakhm
- Nirmaan
- Manoranjan
- Kasauti
- Majboor
- Parinay
- Badla
- Rafoo Chakkar
- Sholay
- Salaakhen
- Prem Kahani
- Himalay Se Ooncha
- Dhoti Lota Aur Chowpatty
- Hera Pheri
- Immaan Dharam
- Khoon Pasina
- Chhailla Babu
- Aap Ki Khatir
- Vishwasghaat
- Farishta Ya Qatil
- Chor Sipahee
- Ab Kya Hoga
- Ganga Ki Saugandh
- Don
- Phandebaaz