भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टी20 मुकाबले के तीसरे मैच में इंडिया को बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा हैं. इसी के साथ 5 मैचों के सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बना ली हैं. इंग्लैंड ने इंडिया को इस मैच में 8 विकेट से हरा दिया, आपको बता दे कि इंग्लैंड ने पहले टॉस जीत कर भारत को बल्लेबाजी करेने का मौका दिया और मेज़बान टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन ही बना पाई. इसके बाद इंग्लैंड ने 157 रन के स्कोर को चेज़ करते हुए महज 18.2 ओवर में 2 विकेट खोकर ही 157 रन बना दिया.
भारत की हार पर अगर नज़र डालें तो पता चलता हैं कि विराट के कॉल पर ऋषभ पंत का रन आउट होने और भारतीय ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल पर भरोसा करना ही टीम के हार का कारण बना हैं.
इस मैच की हार के ये हैं 5 अहम कारण...
- टॉस हारना: रात में होने वाले इस मैच में भारत टॉस हार गया जब की रात में होने वाले मैचेस में टॉस ही अहम होता हैं क्योंकि रात में ओस गिरना शुरू हो जाता हैं. इंग्लैंड ने इसी का फ़ायदा उठाया और टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का अच्छा फैसला किया. ओस के कारण गेंदबाज बॉल पर ग्रिप नहीं बना पाते और उसी का फायदा बैट्समैन को मिलता हैं.
- केएल राहुल को मौका देना सबसे बड़ी गलती: मैच एक्सपर्ट्स के मुताबिक इंडिया ने दूसरी सबसे बड़ी गलती की केएल राहुल को बतौर ओपनर भेज के की. केएल राहुल लगातार दूसरी बार भी इस मुकाबले में बिना खाता खोले पहली बॉल पर ही आउट हो गए. पिछले दो मैच में भी उनका प्रदर्शन बहुत ही ख़राब रहा था बावजूद इसके उन्हें फिर मौका देना टीम को भरी पड़ा. पहले टी20 मुकाबले में उन्होंने 1 रन बनाया था जबकि दूसरे और तीसरे में वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.