Hairstyle Tips: अगर आप भी केमिकल वाला सिंदूर लगाती हैं तो रुक जाइये ; ये आपको बना सकता हैं गंजा !

Hairstyle Tips: Alert! Chemical Sindoor Can Make You Bald

हिन्दू धर्म में सिंदूर लगाना एक प्रकार से रिवाज़ हैं. जिसमें शादीशुदा औरतें अपने सुहाग की निशानी के तौर पर सिंदूर लगाती हैं. किसी भी तीज-त्यौहार या पूजा पाठ पर इसका महत्व बहुत ज्यादा माना जाता हैं. लेकिन आज बहुत सारी औरतें मार्किट में मिलने वाले केमिकल युक्त सिंदूर का उपयोग करती हैं. जो उनके स्किन और बालों के लिए बहुत ही खतरनाक हैं.

 इससे बेख़बर ये औरतें इन सिंदूर का को लगा रही हैं. आज हम बताएँगे की मार्किट वाला केमिकल युक्त सिंदूर आपके लिए कैसे खतरनाक हैं? साथ ही य्ये भी बताएँगे की घर पर कैसे बनाइये नेचुरल सिंदूर? 


  • चुटकी भर सिंदूर से आप हो सकती हैं गंजेपन का शिकार 

आज के समय में सिंदूर बनाने में भरी केमिकल का उपयोग हो रहा हैं. इसको बनाने में रेड लेड और मर्क्युरी के साथ साथ अर्टिफिशियल डाई, सिंथेटिक डाई,मर्करी सल्फेट, और भी कई केमिकल का उपयोग होता हैं. ऐसे में ये इंसानी स्किन के लिए बहुत खतरनाक हैं. इससे स्किन में खुजली और बालों टूट कर गिरना जैसी समस्या शुरू हो जाती हैं. इसे आपके बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं और आपके बाल कम होने लगेंगे. 


  • स्किन एलेर्जी 

केमिकल युक्त सिंदूर से आपको स्किन एलेर्जी और रेशेज जैसे तकलीफों का सामना करना पड़ सकता हैं. इसलिए इसके स्थान पर हर्बल युक्त सिंदूर का प्रयोग करना चाहिए. सिंदूर में लेड और सल्फेट होने के कारण ये होता हैं. 


चावल का पानी पीने से होंगे ये 5 बड़े फायदे


घर पर बनाइये हर्बल सिंदूर 

आप बहुत ही आसान तरीके घर पर हर्बल युक्त केमिकल के बिना नेचुरल और हेल्दी सिंदूर बना सकती हैं. इसे आप ऐसे बना सकती हैं.. 

सबसे पहले एक चम्मच हल्दी लीजिए. उसमें आधा छोटा चम्मच चूना (सिंदूर के मात्र की एक चौथाई), गुलाब जल, और एक चम्मच गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट लीजिए. इसके बाद इन सबको आपस में एक बाउल में लेकर मिक्स कर लीजिए. अच्छे से मिक्स होने के बाद इसका कलर लाल हो जायेगा और सूखने के बाद पेस्ट का का रंग नारंगी यानी ऑरेंज दिखेगा. 

इसे बनाते समय ध्यान रहे चूने का इस्तेमाल कम से कम ही करें नहीं तो स्किन को नुकसान होगा. 

इस तरह से आप मार्किट वाले केमिकल से बने सिंदूर की जगह घर पर बने हर्बल सिंदूर का इस्तेमाल कर सकती हैं और स्किन, तथा बाल के सारी समस्याओं से बच सकती हैं. साथ ही साथ आपके पैसे भी बच जायेंगे.