IPL 2021: कौन सी तीन टीम जीत सकती हैं इस बार आईपीएल की ट्रॉफी
- Anurag Shukla |
- 19 Mar 2021
आईपीएल 2021 का आगाज़ अब से कुछ ही हफ्तों में होने वाला हैं. इस बार ये आईपीएल का 14 सीज़न हैं जिसमें हर बार की तरह 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. आईपीएल का पिछले सीज़न कोविड-19 की वजह से दुबई में कराया गया था और इसको मुंबई इंडियन ने फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हारकर अपने नाम कर ली थी. इस तरह मुंबई आईपीएल की पहली इसी टीम भी बन गई जिसके पास चार बार आईपीएल जीतने का ख़िताब हैं.
इस साल आईपीएल का आयोजन 9 अप्रैल 2021 से होने जा रहा हैं. जिसमें पहला मैच 9 अप्रैल के दिन ही पिछले साल की विजेता रही मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु के साथ होगा. ऐसे में सभी टीम के कप्तानों ने इस सीज़न में आईपीएल की ट्रॉफी वो अपने नाम करने का इरादा बना लिया हैं और वो जमकर नेट प्रैक्टिस कर रहें हैं. हालंकि आईपीएल के लास्ट में कोई एक ही टीम विजेता बनेगी ऐसे में अटकलें ऐसे लगाए जा रहें हैं की ये तेन टीम इस साल आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम करने की प्रबल दावेदारी कर सकते हैं. आइये जानते हैं कौन हैं ये टीम, और क्यों हैं ये ख़ास..
1. मुंबई इंडियन्स
आईपीएल हिस्ट्री में सबसे दमदार टीम कही जाने वाली मुंबई इंडियन्स पिछले दो सालों से लगातार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करते हुए आ रही हैं. ऐसे में इस साल भी उसकी कोशिश होगी कि इस बार का भी ट्रॉफी जीतकर लगातार 3 तीन बार ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बने. साथ ही आईपीएल में 5 टाइटल कप जीतने वाली पहली टीम बनी.
मुंबई इंडियन्स टीम के कप्तान हैं इंडियन क्रिकेट टीम के उपकप्तान और हिट मैन रोहित शर्मा. जिनके कप्तानी में टीम ने अबतक 4 आईपीएल कप अपने नाम किया हैं. इस टीम में शामिल हैं भारत और विश्व भर के ये नामी प्लेयर्स, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के क़रीर में कई सारे रिकॉर्ड कायम किये हैं.
रोहित शर्मा , आदित्य तारे , अनमोलप्रीत सिंह , अनुकुल रॉय , धवल कुलकर्णी , हार्दिक पांड्या , ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, क्रिस लिन , सौरभ तिवारी , मोहसिन ख़ान , नाथन कूल्टर नाइल , पीयूष चावला , एडम मिल्ने , जेम्स नीशम , अर्जुन तेंदुलकर , मार्को जॉनसन , युधवीर सिंह , जयंत यादव , किरोन पोलॉर्ड , क्रुणाल पांड्या , क्विंटन डी कॉक , राहुल चाहर , सूर्यकुमार यादव और ट्रेंट बोल्ट.
2. चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स इस साल आईपीएल 2021 की ट्रॉफी अपने नाम करने की कोशिश करेगी. लास्ट ईयर टीम ने बहुत अफ़सोस जनक प्रदर्शन किया था जिसके बाद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर कई सारे सवाल खड़े हुए थे. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल हिस्ट्री की सबसे खतरनाक टीम्स में से एक हैं. जिसने अबतक तीन बार ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं. हालंकि इससे पहले के आईपीएल सीज़न में CSK केवल अनुभवी प्लेयर्स देखने को मिलते थे, लेकिन इस बार के आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी कुछ नए खिलाड़ी भी दिखाई देंगे. चेन्नई इस बार टाइटल जीतने की पूरी दावेदारी करेगी. जिसके लिए उन्होंने अभी से प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया हैं और जमकर पिच पर पसीना बहा रहे हैं.
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) , सुरेश रैना , ड्वेन ब्रावो , अंबाती रायुडू फाफ डु प्लेसिस , केएम आसिफ, दीपक चाहर , इमरान ताहिर ,रुतुराज गायकवाड़ , एन जगदीसन , कर्ण शर्मा , लुंगी एनगिडी , मिशेल सेंटनर , रवींद्र जडेजा , शार्दुल ठाकुर , सैम कर्रन , जॉश हेजलवुड , आर साई किशोर , रॉबिन उथप्पा , मोइन अली कृष्णप्पा गौतम , चेतेश्वर पुजारा , हरिशंकर रेड्डी , के भगत वर्मा और हरि निशांत.
3. दिल्ली कैपिटल्स
इस साल के आईपीएल दावेदारी में दिल्ली कैपिटल्स भी अपनी पकड़ बनाने की कोशिश करेगी. पिछले सीज़न में इसने मुम्बई इंडियन्स को फाइनल में कड़ी टक्कर दी थी. ऐसे में इस साल ये टीम पूरी कोशिश करेगी कि वो टाइटल जीतकर अपने नाम करे.
आपको बता दे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं और इनकी कप्तानी में टीम बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं. इस टीम को पहले Delhi Daredevils के नाम से जाना जाता हैं. इसमें ये बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं.
श्रेयस अय्यर , शिखर धवन , पृथ्वी शॉ , अजिंक्य रहाणे , ऋषभ पंत , अक्षर पटेल , अमित मिश्रा , इशांत शर्मा , आर. आश्विन , ललित यादव , हर्षल पटे , आवेश खान , प्रवीण दुबे , कगिसो रबाडा , एनरिच नोखिया , मार्क्स स्टोनिस , शिमरॉन हेटमायर , क्रिस वॉक्स , और डेनियर सैम्स.