Holi 2021: इस साल कब खेला जायेगा रंग, कैसे मनाये होली

Holi 2021: When And How Do We Celebrate Holi 2021?

होली हिन्दुओं का न सिर्फ बल्कि पूरे भारत का एक जाना-माना त्यौहार हैं. जिसे ज्यादातर भारतीय बहुत ही हर्षौल्लास और ख़ुशी के साथ मनाते हैं. ये रंगों और खुशियों का त्यौहार हैं. इसे हर साल मार्च यानी फाल्गुन महीनें में मनाया जाता हैं. हिन्दू पंचांग के अनुसार फाल्गुन महीनें की पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता हैं उसके अगले दिन रंग खेलकर होली मनाई जाती हैं. 

होली का त्यौहार न सिर्फ भारत में फेमस हैं बल्कि विश्वभर में भी बहुत चर्चित हैं. ये दिन रंगों और खुशियों के रूप में मनाया जाता हैं. भारत के अलग-अलग राज्य में इसे बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता हैं. 

होलिका दहन की तिथि और शुभ मुहूर्त 

इस साल होलिका दहन 28 मार्च दिन रविवार को किया जायेगा और उसके अगले दिन यानी सोमवार 29 मार्च को होली खेली जाएगी. 

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त शाम को 6 बजकर 36 मिनट से 8 बजकर 56 मिनट तक हैं. इस मुहूर्त में होलिका दहन करना सबसे शुभ होगा. 


होली खेलने का शुभ मुहूर्त और समापन 

  • पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ: इस साल होली 28 मार्च को प्रातः 03 बजकर 27 मिनट पर शुरू होगी.
  • पूर्णिमा तिथि समापन: ये 29 मार्च दिन सोमवार को रात 12 बजकर 17 मिनट पर ख़त्म होगी. 

Holika Dahan 2021: इस साल कब किया जायेगा होलिका दहन, जाने शुभ मुहूर्त

इस साल की होली होगी कुछ खास जानिए क्या हैं कारण 

इस साल की होली बहुत ही शुभ बताई जा रही हैं. जानकारों के मुताबिक इस साल बहुत अच्छा संयोग बन रहा हैं. ज्योतिष आचार्य के मुताबिक इस बार चन्द्रमा कन्या राशि में परिवेश करेगा जबकि बृहस्पति और शनि अपने ही स्थान पर विराजमान रहेंगे. इससे पहले ये संयोग आज से 49 साल पहले सन 1952 को 3 मार्च को बना था. इस साल होली खेलने से सर्वथा सिद्धि योग के साथ अमृतयोग भी रहेगा. 

केमिकल वाले रंगों से रहिए दूर नहीं तो होंगे ये नुकसान 

होली में हम रंगो से खेलते हैं. लेकिन इसी बीच बाजारों में केमिकल से बने हुए कई सारे रंग बिकते हैं. ऐसे में होली खेलते समय इस बात का ध्यान रखे कि खुशियां मनाने के साथ आपको अपने स्किन को भी सुरक्षित करना हैं. ऐसे में इन रंगों के स्थान पर हर्बल युक्त हेल्दी रंगों का प्रयोग करें. 

जिससे आप केमिकल  से बने रंगों के साइड इफ़ेक्ट से बच सकें.