हर लड़की और महिला चाहती हैं की उसके बाल मुलायम और शाइनिंग हो जाये. इसके लिए वो हज़ारों रुपए के हेयर आयल और भी तमाम प्रोडक्ट पर खर्च कर देती हैं. जिसके बाद भी उन्हें कोई फर्क नहीं दिखाई पड़ता. कई सारी महिलाएं अपने पतले और बेजान बालों से बहुत परेशान रहती हैं. पतले और बेजान बालों की वजह से वो मनचाहा हेयरस्टाइल नहीं बना पति हैं. किसी भी पार्टी या फंक्शन में अपने इन बालों की वजह से ठीक से तैयार नहीं हो पाती हैं.
वो हेल्दी और सॉफ्ट हेयर्स के लिए क्या-क्या नहीं करती हैं? हर पल अपने बालों को शाइनिंग बनाने के लिए कुछ न कुछ नुख्से अपनाती रहती हैं. जैसे मंडी और अंडा, दही, हेयर कंडीशनर आदि ट्राई करती रहती हैं और हर महीनें हज़ारों रुपए खर्च कर देती हैं.
इसलिए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहें हैं, जिससे आपके बाल मुलायम और शाइनिंग हो जायेंगे.
मुलायम और शाइनिंग बालों के लिए अपने बालों को कोका कोला से धुले:
क्यों हैरान हो गए न! भले ही आपको सुनने में बहुत अजीब लग रहा होगए लेकिन आपको बता दूँ अगर आप अपने बाल को कोका कोला से धुलती हैं तो आपके बाल मुलायम और शाइनिंग हो जायेंगे. कोका कोला से हेयर वाश करने से आपके बाल मुलायम और वॉल्यूमिनोस बनते हैं. आप अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से वॉश करने के बाद एक गिलास कोका कोला अपने बालों में लगाएं और उसके कुछ मिनटों बाद उसे साफ़ पानी से धूल लीजिये. जिससे आपके बालों में शाइनिंग आएगी और फ्रिजी बाल भी ख़त्म हो जाएंगे.
बालों में फंसे च्विंगम को भी हटाने में करता हैं मदद
कई बार आप के बालों में कहीं से च्विंगम फंस जाता हैं जिसकी वजह से आपको बाल काटने की नौबत आ जाती हैं. लेकिन जार रुकिए आप अपने बालों में फंसे च्विंगम को छुड़ाने के लिए कोका कोला की मदद ले सकती हैं. कोका कोला में मिलने वाले केमिकल आपके बालों को न सिर्फ शाइनिंग बनाते हैं बल्कि उनमें चिपके च्विंगम को भी छुड़ने में आपको मदद करते हैं. अपने बालों में कोका कोला डालकर छोड़ दीजिये उसके कुछ मिनटों के बाद च्विंगम आसानी से निकल जायेगा. कोका कोला की मदद से चाय समेत कई सारे ऐसे बर्तनों को अच्छे से साफ़ किया जा सकता हैं. ये आपके बालों को मुलायम और शाइनिंग बनाने में बाद ही काम की चीज़ हैं.