गर्मियां शुरू होते ही आपकी स्किन तेज़ धूप की वजह से सावंली पड़ जाती हैं. आप टैनिंग के मार झेलने लगती हैं. ऐसे में सबसे जरूरी हो जाता हैं चेहरे पर ग्लो बनाये रखना और उसकी टैनिंग को हटाना. गर्मियों में दूसरा सबसे बड़ा खतरा रहता हैं केमिकल युक्त कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करने से उसके साइड इफेक्ट होने लगते हैं. ऐसे में जरुरी हैं कि आप घर पर अपने हाथों से हेल्दी उबटन बनाकर लगाइये और अपने बेजान चेहरे के ग्लो को वापस पाइये.
होममेड उबटन का फायदा ये हैं कि इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता हैं. तो आइये जानते हैं कि कैसे बनाते हैं गुलाब और चंदन का होममेड उबटन..
उबटन बनाने का तरीका
घर पर उबटन बनाना बहुत ही आसान हैं और आप घर पर ही एक हेल्दी और नेचुरल उबटन बना सकती हैं. उबटन बनाने के लिए आपको इन सभी चीजों की जरूरत होगी जो इस प्रकार से हैं..
1 चम्मच चंदन पाउडर, गुलाब फूल का पाउडर, 1 चम्मच बादाम का तेल, पानी, गुलाब जल, नींबू का रस, मलाई, और चुकती भर हल्दी. इन सभी को एक बाउल में अच्छे से मिक्स कर लीजिए. इसको मिक्स कर्क अच्छे से पेस्ट बना लीजिए उसके बाद इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर अपने गालों का मसाज कीजिए. करीब 15 मिनट बाद आप अपने फेस को धुल लीजिए.
उबटन लगाने से होने वाले फायदे
आप जब ये होममेड उबटन लगाएंगी तो इससे आपके चेहरे पर ग्लो के साथ-साथ कई सारे और फायदे नज़र आएंगे. आपकी चेहरे पर चमक बनी रहेगी. फेस एकदम फ्रेस और खिला-खिला दिखाई देगा. इसके साथ ये सभी फायदे भी देखने को मिलेंगे.
साइड इफ़ेक्ट नहीं होता
इस उबटन को लगाने का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि आपके स्किन केमिकल से बने फेसपैक के साइड इफ़ेक्ट से एकदम सुरक्षित रहेगी. ये होममेड उबटन एकदम हेल्दी और नेचरल होता हैं जिससे आपके चेहरे पर नेचुरल तरीके से ग्लो आएगा.
ब्लीच करने की जरूरत नहीं होगी
उबटन लगाने से ये आपके चेहरे पर ब्लीच की तरफ काम करता हैं. जिससे आपको केमिकल मिले प्रोडक्ट से ब्लीच करने की जरूत नहीं होगी. उबटन से आपके चेहरे की रंगत और निखार बनी रहेगी. इस उबटन में नेचुरल एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो आपके चेहरे गहराई से साफ़ करने में मदद करते हैं.
स्किन की ड्राईनेस कम होगी
इस उबटन में गुलाब जल मिला रहता हैं. जिससे आपके चेहरे का रूखापन यानी ड्राईनेस ख़त्म होती हैं. आपके चेहरे पर ग्लो बनाये रखता हैं और निखार लाता हैं.