किचन सिंक के नीचे भूलकर भी न रखें ये 4 चीज़ें नहीं तो होगा भारी नुकसान

4 Things you should never store under kitchen sink

हर कोई चाहता हैं कि उसका घर साफ़, सुन्दर और आकर्षक लगे. इसलिए वो अपने किचन में बने ड्रॉर में कई सारी गैर जरुरी चीज़ें रख देते हैं. ये ही वो लोग खींचें के सिंक के नीचे भी घर के कई सारे प्रोडक्ट्स जैसे- टूल बॉक्स, केमिकल, डस्टबिन, और बेकार वस्तुएं. सब डाल देते हैं. लेकिन सही मायने में आपको ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि इन चीज़ों को सिंक के नीचे रखने से आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता हैं. 

home cleaning tips

इससे आपके परिवार और बच्चों के लिए खतरा भी उत्पन्न हो सकता हैं. तो आइये जानते हैं किन चीज़ों को सिंक के नीचे क्यों नहीं रखना चाहिए, क्या हैं इसके दुष्परिणाम? 

  • ऑयल रैग्स 

हम अक्सर सिंक के नीचे वाले जगह पर आसानी से आग पकड़ने वाले कई सारी चीज़ें रख देते हैं. जैसे थिनर, पॉलिश, पेंट या फर्नीचर पॉलिश आदि. 

इन चीज़ों को सिंक के नीचे रखने से आग लगने का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता हैं. ये आइटम्स आग में तेजी से जलने वाले होते हैं. इस लिए इन्हें सिंक के नीचे नहीं रखना चाहिए. 


  • केमिकल से बनी चीज़ें 

हमने सिंक के नीचे केमिकल से बनी चीज़ें कभी नहीं रखना चाहिए. हम अक्सर सिंक के नीचे खाली जगह में ब्लीचिंग पाउडर, ड्रेन क्लीनर, फिनॉयल आदि रख देते हैं. जोकि बेहद हार्मफुल होते हैं. उसके अंदर गिरकर पूरे कमरे में इनकी स्मेल फैल जाती हैं, जो बच्चों और पेट्स के लिए बहुत ही खतरनाक होते हैं. 


  • टूल बॉक्स 

कई बार हम टूल बॉक्स को उठाकर घर के कोने में या ज्यादातर सिंक के नीचे ही डाल देते हैं. सिंक के नीचे रिंचेस , ड्रिलर, प्लस आदि टूल्स रख देते हैं. जोकि सही नहीं हैं, कई बार सिंक से लीक होने वाला पानी सीधे नीचे पहुंच जाता हैं. जिससे लोहे के बने ये चीज़ें जंग लगने से ख़राब हो जाते हैं. 

इन चीज़ों की वजह से दिखता हैं आपका घर, कूड़ा-घर, करिये इन्हें मिनटों में आसानी से साफ़

  • बैकअप आइटम 

कई बार हम घर में दौबार यूज होने वाली चीज़ें बैकअप के रूप में सिंक के नीचे ही रख देते हैं और भूल जाते हैं. साथ ही सिंक के नीचे वाले हिस्से की सफाई भी नहीं करते हैं. ऐसे में जर्म्स और बैक्टीरिया के होने की संभावना बढ़ा जाती हैं. खासकर काक्रोच. जो फूडपॉइजिंग के खतरे को बढ़ा देते हैं.. 


  • बेकार की चीज़ें 

सिंक के नीचे बार बार यूज में आणि वाली वस्तुएं ही रखें. साथ ही इसके नीचे केमिकल या आग मवि जल्दी जलने वाले चीज़ें न रखें.