घर की दीवारों पर जहाँ-तहाँ तेल के दाग लग ही जाते है. जिससे घर की खूबसूरती ख़राब हो जाती हैं. खासकर किचन में अक्सर तेल के दाग टाइल्स और दीवारों से चिपक जाते है. ऐसे में आप उनको हटाने की बहुत कोशिश करते हैं, लेकिन ये जिद्दी दाग जल्दी जाते ही नहीं. आप हर रोज कई घंटे सिर्फ किचन की सफाई में ही लगा देते हैं. साथ ही न जाने कितने रुपए हर महीनें होम क्लीनिंग प्रोडक्ट्स में खर्च हो जाते है.
घर की दीवारों पर तेल भी बहुत ही आसानी से कई तरीके से लग जाते है. जैसे, बच्चों के हाथों से, कुकिंग करते समय, अचानक से तेल गिर जाने से. इन्हीं के कारण दीवार गन्दी नज़र आती है और मेहमानों के सामने आपका इम्प्रैशन फीका पड़ जाता है. इसलिए आज हम आपको इन जिद्दी तेल के दागों को दीवार से हटाने का सबसे आसान और काम का तरीका बताने वाले हैं. जिसका उपयोग करके आप घर की दीवारों पर लगे आयल के दाग-धब्बों को आसानी से गायब कर सकते हैं. इन उपाय से न सिर्फ ये दाग गायब होंगे बल्कि आपका मंथली खर्च भी बचेगा.
कॉर्नस्टार्च से कीजिए दाग गायब
- तेल के दाग को दीवारों से हटाने के आप कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल कर सकते है.
- इसके लिए आप कॉर्नस्टार्च और पानी का एक पेस्ट बना लीजिए.
- पेस्ट बनाने के लिए आप पानी में तीन चम्मच कॉर्नस्टार्च मिला दीजिए.
- इसके बाद इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर अच्छे से लगा दीजिए.
- इसे वहां पर कई मिनटों तक रहने दीजिए और इसके बाद एक साफ़ कपड़ें की मदद से आप इसे साफ़ कर लीजिए.
- जब तक दाग गायब नहीं हो जाता आप ऐसा ही करते रहे, दाग साफ़ हो जायेगा.
सफ़ेद सिरका है कामगार
- दीवार पर लगे तेल के दाग को हटाने के लिए आप घर में पड़े सफेद सिरके का इस्तेमाल बखूबी कर सकते है.
- कई सारे लोगों ने इसकी मदद से आसानी से दीवार से दाग को हटाने में सफलता पाई है.
- आप एक साफ़ स्पंज का एक सिरा सफ़ेद सिरके में डुबों कर उसे अच्छे निचोड़ दीजिए.
- इसके बाद आप इसे दाग वाली जगह पर धीरे-धीरे रगड़िए.
- इससे आपके दीवार के दाग-धब्बें गायब हो जायेंगे.
हीट का भी कर सकते है इस्तेमाल
- हीट के माध्यम से भी आप दाग को गायब कर सकते है. इसके लिए आप पेपर टॉवल और प्रेस की मदद से ये काम कर सकते है.
- आप पेपर टॉवल को दाग वाली जगह पर रखिए.
- इसके बाद आप प्रेस को गर्म करके उस जगह पर लगा दीजिए.
- हीट के माध्यम से दाग छूटकर पेपर टॉवल में लग जायेगा. इस तरह से आप आसानी दाग हटा सकते हैं.