5 महीने बाद फिर से शुरू होने जा रहा हैं आईपीएल का नया सीजन, कोहली और रोहित का होगा के मुका

IPL 2021: Virat kohli and rohit Sharma head to head fight

आईपीएल सीजन 14 का आगाज कल से होने जा रहा है. आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल यानी कल चेन्नई में मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होगा. जहां इससे पहले दुबई में आईपीएल सीजन 13 का मुकाबला साल 2020 में खेला गया था, वहीं ठीक 5 महीनें बाद भारत में आईपीएल का नया सीजन शुरू होने वाला हैं. इस बार के आईपीएल में रोहित शर्मा एक बार फिर अपने टीम को जीत दिलाने के लिए मैदान में दिखाई देंगे, तो वहीं दूसरी तरफ कप्तान कोहली की अगुवाई में RCB आईपीएल में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिये मैदान में उतरेगी. 

आईपीएल के पिछले सीजन में कैप्टन कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बहुत ही चिंता जनक था. ऐसे में इस बार के मुकाबले में देखना दिलचस्प होगा कि CSK किस प्रकार की रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी. आईपीएल का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 10 अप्रैल शनिवार यानी को होगा. 

भारतीय फैंस के लिए आने वाले 7 हफ्ते बहुत ही रोमांचक होने वाले है, भले ही इस बार भी दर्शक मैच देखने के लिए स्टेडियम में नहीं जा पाएंगे लेकिन वो इसका लाइव टेलीकास्ट अपने घर पर या मोबाईल में हॉटस्टार VIP या स्टारस्पोर्ट नेटवर्क पर देख सकते है. विश्व के सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट में एक बार फिर लोग लगने वाले चौकों और छक्कों का लुफ्त उठाने के लिए बेताब है. साथ ही अपनी-अपनी पसंदीदा टीम और कैप्टन को 5 महीने बाद दोबारा पिच पर देखेंगे. 

कैसा रहा है RCB-MI का आईपीएल रिपोर्ट कार्ड?

आईपीएल रिकॉर्ड के मुताबिक इसकी शुरुआत से लेकर पिछले साल की सीजन में (2008-2020) अबतक इन दोनों टीमों का 27 बार आमना-सामना हुआ हैं.  जिसमें मुंबई इंडियंस की स्थिति बेहतर रही हैं. इन 27 मुकाबलों में से 17 मुकाबले मुंबई ने जीते है जबकि बेंगलुरु को 10 ही सफलता हासिल हो पायी है. इन्हें में से एक मैच टाई रहा था जिसे बेंगलुरु ने सुपरओवर में अपने नाम कर लिया था. 

आईपीएल के इन रिकार्ड्स को तोड़ पाना है नामुमकिन

Dhoni and Raina CSK IPL2021

मुंबई की नजर होगी छठी ट्रॉफी पर तो कोहली जीतना चाहेंगे पहला ख़िताब 

आईपीएल में अबतक सबसे ज्यादा ट्रॉफी का ख़िताब जीतने वाली इकलौती टीम मुंबई इंडियंस है. जिसके पास 5 बार जीतने का रिकॉर्ड है. पिछले दोनों सीजन में मुंबई ने फाइनल में जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. साल 2019 के फाइनल में चेन्नई और साल 2020 में दिल्ली कैपिटल को दिया था मात. 

जबकि कोहली की कप्तानी वाली RCB ने अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है. इसलिए इस बार भी कोहली के कंधे पर टीम को आईपीएल में जीताकर आईपीएल की पहली ट्रॉफी अपने नाम करने की जिम्मेदारी होगी. आईपीएल के इतिहास में मुंबई के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के पास 3 बार ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड हैं. 

ये पांच विदेशी खिलाड़ी दे सकते हैं, आईपीएल टीम्स को धोखा जानिए इसके पीछे की वजह

धोनी-रैना की जोड़ी फिर देखने को मिलेगी 

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी और उनके इनिंग पार्टनर सुरेश रैना को एक बार फिर से पिच पर खेलते हुए देखा जा सकता है. पिछले साल के आईपीएल में सुरेश रैना ने कुछ पारिवारिक कारणों की वजह से आईपीएल से दूरी बना ली थी. जिसका खामियाजा कही न कही टीम को भुगतना पड़ा था और टीम का प्रदर्शन बहुत ख़राब रहा था. लेकिन इस बार आईपीएल में सुरेश रैना की वापसी हुई है और एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के साथ सुरेश रैना को खेलते हुए देखा जा सकता है. सुरेश रैना टीम के अनुभवी और काबिल बैट्समैन है और कप्तान धोनी के साथ इनकी ट्यूनिंग बहुत ही अच्छी हैं.