सुंदर, लम्बें और घने बालों का ख्वाब हर किसी का होता है. सभी महिलाएं चाहती है कि उनके बाल बहुत ही सुंदर और आकर्षक दिखे. इसके लिए वो कई सारे शैम्पू, कंडीशनर, हेयर ऑयल, और मेडिकल ट्रीटमेंट अपनाती है. लेकिन उसके बाद भी मन मुताबिक परिणाम नहीं दिखाई देते और इन केमिकल से बने प्रोडक्ट की वजह से आपको इसके साइड इफ़ेक्ट भी देखने को मिलते हैं. इसलिए आज हम आपको आलू से बनने वाले एक नेचुरल हेयर पैक के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसका इस्तेमाल करने से आप नेचुरल तरीके से अपने बालों को घने और सुंदर बना सकते है.
घर पर आलू पैक बनाने के लिए सामग्री
आप आलू के पैक घर पर दो प्रकार से बना सकते है. इस पैक को घर पर आसानी से बनाने के लिए आपको इन चीजों की आवश्यकता होती है..
बनाने का तरीका
- आप आलू को मिक्सर में पीसकर उसका रस निचोड़ दीजिए.
- अब आप इसमें अंडे का पीला वाला पोरशन और शहद मिलाकर मिक्स कर दीजिए.
- इसके बाद आप इसे अच्छे से सर की स्किन पर लगाकर 30 मिनट तक छोड़ दीजिए.
- 30 मिनट के बाद आप आसानी से इसे धुल लीजिए.
दूसरे तरीके से बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
आलू पैक बनाने के लिए आपको 2 मीडियम आलू और 1-1.5 चम्मच एलो वेरा जेल चाहिए होगा.
बनाने का तरीका
आलू को अच्छे से छीलकर उसे पीस लीजिए. इसके बाद इसके जूस को निचोड़ दीजिए. अब इसमें एलो वेरा जेल मिलाकर आप इसे अपने सर में लगाकर 30-40 मिनट तक रहने दीजिए. उसके बाद हल्के गर्म पानी से सर धो लीजिए.
इस तरह से इन दोनों में से कोई भी एक पैक हफ्ते में दो बार लगाने से आपके बाल खूबसूरत और घने हो जायेंगे.