अक्सर गर्मी में तेज धूप के कारण आपकी स्किन झुलस जाती हैं. जिसे इंग्लिश में कहते है कि, स्किन सनबर्न हो गई है. असल में गर्मी सूरज की तेज किरणों के सम्पर्क में आने से आपकी स्किन डैमेज हो जाती है.
इसलिए लोग गर्मी में सनस्क्रीन लगाते हैं जिससे उनकी स्किन धूप में जले नहीं. तेज धूप में स्किन जलने के साथ आपकी त्वचा काली भी पड़ जाती है. जिसके लिए आप कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आज हम आपको सनबर्न से बचने के लिए लिए बहुत ही आसान और प्राकृतिक घरेलू तरीकों के बारे में बताने जा रहें हैं. जिसका इस्तेमाल करके आप सनबर्न से बच सकते हैं. तो आइये हम उसके बारे में विस्तार से जानते हैं.....
शॉवर का करें इस्तेमाल
गर्मी में अगर आपकी स्किन झुलस गई है तो आप ठंडे पानी में बेकिंग सोडा डालकर नहा लीजिए. ऐसा करने से आपको स्किन की जलन से आराम मिल जायेगा. साथ ही आपकी झुलसी हुई त्वचा भी ठीक हो जायेगी. अपनी काली पड़ गई स्किन के लिए आप पानी में ओटमील मिलाकर भी नहा सकते हैं. ऐसा करने से आपकी काली और डेड स्किन रिमूव हो जायेगी.
दूध का ऐसा करें प्रयोग
दूध स्किन के लिए बहुत लाभदायक होता हैं. ये आपकी त्वचा की अच्छे से देखभाल करता है. साथ ही आपकी पुरानी डेड सेल्स को हटाकर नये सेल्स को पोषण देता है. दूध में लैक्टो-पैलियों पाया जाता है जो स्किन में निखार लाने का काम करता है. सनबर्न से बचने के लिए आप ठंडे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं. ठंडा दूध आपके स्किन को जलन से आराम दिलाता है. साथ ही डेड सेल्स को रिपेयर भी करता हैं. आप ठंडे दूध को एक कटोरी में लेकर रूई भिगोकर अपने चेहरे पर मसाज कीजिए.
बर्फ से करें मालिश
गर्मी में सनस्क्रीन आपके चेहरे पर नमी लाती है. ठीक वैसे ही अगर आप बर्फ से आपने चेहरे पर मालिश करते हैं तो आपके चेहरे पर नमी बनी रहती है. साथ ही नमी की कमी होने से ही तेज धूप में स्किन झुलस जाती है. इसलिए आप अपने चेहरे पर हमेशा नमी बनाये रखने के लिए बर्फ से मालिश करते रहे.
एलोवेरा जेल है काम की चीज
आप ऐलोवेर जेल को आपने चेहरे पर लगा सकते हैं. ये आपको सनबर्न से बचाने के साथ-साथ चेहरे पर नमी और ग्लो दोनों बनाये रखता है. आप इसे घर पर भी बना सकते हैं. आप ऐलोवेरा को बीच में से काट लीजिए और उसके बाद उस जेल को स्टोर करके रख लीजिए. ऐलोवेर आपकी त्वचा में निखार लाने का भी काम करता है.