देश में फैले कोरोना महामारी में कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल टीम के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कम्मिंस ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 हजार डॉलर यानी तकरीबन 37 लाख रुपए ऑक्सीजन की सप्लाई और मरीजों के इलाज के लिए दान किया है.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई फ़ास्ट बॉलर ब्रेट ली ने भी इस कोविड-19 महामारी में भारत को ऑक्सीजन सप्लाई के लिए 1 बिटकॉइन यानी तकरीबन 43 लाख रुपए दान किये है. ब्रेट ली ने अपने ट्विटर पर लिखा कि;
''India has always been like a second home for me. The love and affection that I have got from the people of this country both during my professional career and even after my retirement, holds a special place in my heart. It saddens me deeply to see people suffering due to the ongoing pandemic,"
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट के कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर उर्फ़ मास्टर-ब्लॉस्टर ने भी कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए तकरबीन 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि 'मिशन ऑक्सीजन' के तहत दान की है.
आईपीएल फ़्रेंचाइज़ राजस्थान रॉयल और डेल्ही कैपिटल्स ने भी अपनी तरह से 7.5 करोड़ और 1.5 करोड़ रुपए कोरोना महामारी के मद्दे नजर दान किया है.
भारतीय क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल आईपीएल टीम के प्लेयर जय देव उनादकट ने अपने आईपीएल सैलरी का 10 प्रतिशत कोरोना मरीजों के लिए दान किया है.
साथ ही बॉलीवुड और हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनास ने भी एक फंड रेजर शुरू किया है.
वही वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी और मौजूदा पंजाब किंग्स के लीडिंग बैट्समैन निकोलस पूरन ने भी अपनी आईपीएल सैलरी का एक भाग कोरोना मरीजों के लिए दान किया है.