हमारे देश में हमारी संस्कृति ने हमेशा अपने से बड़ों का सम्मान करना ही सिखाया है. बड़ों के साथ आदरपूर्वक और छोटे के साथ प्रेमपूर्वक ही व्यवहार पर हमेशा जोर दिया गया है. लेकिन आज मॉर्डन समय में कहीं न कहीं लोगों में नैतिक मूल्यों की कमी होती जा रही है. लोग मॉर्डन होने के चक्कर में खुद तो इस बात भूल ही रहे है. साथ ही अपने बच्चों को भी इस प्रकार के नैतिक मूल्यों को ज्ञान ठीक से नहीं दे पा रहे है.
जिसकी वजह से परिवार में, समाज में सभी लोग छोटे बड़े का लिहाज करना भूल रहे है. बच्चें कोरे कागज की तरह होते है, उन्हें जिस प्रकार का आचरण सिखाया जायेगा वो एकदम वैसा ही करते है. इसलिए जरुरी है कि अपने बच्चों को एक बेहतर शिक्षा के साथ-साथ आचरण भी दिया जाये. उनमें छोटे-बड़ों के प्रति सम्मान और प्रेम की भावना विकास हो. इसके लिए आपको उन्हें इन नियमों के बारे में बेहतर सीख देनी चाहिए क्योंकि बच्चे घर पर जो सीखते है वही उनके आचरण में दिखाई देता है. चलिए उन नियमों के बारे में जानते है....
1.अपने माता-पिता के साथ घर में सभी बड़ों का सदा आदर करना चाहिए.
2.अपने से बड़ों की आज्ञा का पालन करना चाहिए.
3.उनसे कभी जुबान नहीं लड़ाना चाहिए.
4.अपने से बड़ों का हमेशा चरण स्पर्श करके प्रणाम करना चाहिए.
5.उनसे कभी ऊँची आवाज में बात नहीं करनी चाहिए.
6.किसी को अपशब्द नहीं कहना चाहिए.
7.अपने माता-पिता के बात पर फौरन हाजिर हो जाना चाहिए.
8.जब भी बड़े आपको कुछ समझाये तो उनकी बात को बीच में काटना नहीं चाहिए.
9.अपने से छोटो से प्रेम और विनम्रता के साथ बात करनी चाहिए.
10.हमेशा भगवान पर विश्वास रखना चाहिए.
11.कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए.
12.किसी मेहमान के घर पर आ जाने पर उनके साथ बदतमीजी नहीं करनी चाहिए.
13.किसी का सामान बिना पूछे नहीं लेना चाहिए.
14.अपने टीचर का सम्मान करें.
15.अपने छोटे भाई-बहनों के साथ लड़ाई नहीं करनी चाहिए.
16.अपने दादा-दादी का भी सम्मान करें.
17.दैनिक जीवन में अपने बच्चों में अच्छे आदत डालें.
18.पढ़ाई के प्रति बच्चों में अच्छी आदत डालना चाहिए.
19.अपने माँ-बाप को परेशान नहीं करना चाहिए.
20.बड़ों से बात करने में मुंह नहीं बना चाहिए.