गर्मी शुरू होते ही तेज धूप और गर्म लू के कारण स्किन का निखार चला जाता है. जिसके कारण स्किन टैन हो जाती है और तेज धूम में चेहरा झुलस जाता है. ऐसे में अपने स्किन को धूप से बचाने के लिए आप क्या-क्या नहीं करते हैं. खूबसूरत और जवां दिखना हर कोई चाहता है. सब चाहते हैं उनके चेहरे पर झुर्रियाँ न पड़ी हो, आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो और साथ ही पिंपल्स न हो. पिंपल्स होना एक आम बात है लेकिन उनको दूर करने के लिए कुछ नहीं करना ये सबसे गलत बता है. आपके लिए जरूरी है कि आप अपने फेस को क्लीन और ऑइल फ्री रखे.
साथ ही अपने स्किन का ख्याल रखे. इसलिए आज हम आपको सूजी से बनाने वाले एक खास स्क्रब के बारे में बताने जा रहे है. जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने स्किन का ख्याल रख सकते है. तो चलिए जानते है......
सूजी का स्क्रब बनाने के लिए आवश्यक सामान
4 चम्मच सूजी
3 चम्मच दही
1 चम्मच मूंग की दाल
1 चम्मच गुलाब जल
सूजी का फेस स्क्रब बनाने का तरीका
इस बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में सूजी लीजिए. उसके बाद इसमें दही मिलाकर 5 मिनट तक रख दीजिए.
अब इस पेस्ट में मूंग दाल का पाउडर और गुलाबजल मिला दीजिए.
इनको अच्छे से मिक्स कर दीजिए और आपका सूजी फेस स्क्रब तैयार हो जायेगा.
सूजी फेस स्क्रब लगाने का तरीका
इसे लगाने से पहले आप एक बार अपने चेहरे को अच्छे ए साफ पानी से धुल लीजिए.
उसके बाद इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगा लीजिए और हल्के हाथों से फेस मसाज कीजिए.
15 मिनट तक इसे चेहरे पर ऐसे ही लगा रहने दीजिए.
इसके ठीक 15 मिनट बाद आप चेहरे पर से इस फेस स्क्रब को पानी की सहायता से छुड़ा दीजिए.
सूजी फेस स्क्रब का फायदा
इस फेस स्क्रब को बनाने के लिए दही और गुलाब जल दोनों का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि दोनों स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. दही में एंटीबैक्टिरियल गुण पाये जाते हैं जो स्किन इंफेक्शन फैलाने वाले बैक्टीरिया को दूर करते हैं. साथ ही ये फेस स्क्रब चेहरे को ठंडा रखता है और नमी बनाए रखता है.
हफ्ते में दो से तीन बार लगाने से चेहरे पर निखार आता है और डार्क सर्कल दूर होता है.