अभी हाल ही बीसीआई ने कोरोना के चलते आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. उसके बाद आप इंटरनेशनल टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत जून महीने में होने वाला है. ये मुकाबला इंडियन टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा.
टेस्ट जो कि क्रिकेट के खेल की असली पहचान है। अगले महीने हम उसी टेस्ट के चैंपियनशिप के लिए इंडिया और न्यूजीलैंड दो क्रिकेट की मजबूत टीम को 18 - 22 जून मैं इंग्लैंड की सरजमीं मैं भिड़ते हुए देखेंगे.
इंडिया जो कि लगातार पांच वर्षों (2017,18,19,20,21) से आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग मैं नम्बर एक पर बरकरार है तो वही न्यूज़ीलैंड भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करके नंबर दो पर है 89 साल के अपने क्रिकेट इतिहास मे भारत ने कभी भी तटस्थ स्थल पर कोई भी क्रिकेट मैच नही खेला है भारत पहली बार अगले महीने इंग्लैंड के साउथम्पटन मैं न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप मैं तटस्थ स्थल मैं खेलने उतरेगा, जो कि भारत के लिए खाफी चुनौतीपूर्ण होगा, परंतु हमने देखा है कि भारत की टीम के पास अनुभव के साथ - साथ चुनौतियों का सामना करने की काबिलियत भी है, तो वही दूसरी तरफ हम न्यूज़ीलैंड की टीम को भी हल्के मैं नही ले सकते क्योंकि उनकी टीम भी काफी आक्रामक साबित हुई है वर्ष 2019 मैं वर्ल्ड कप के सेमि फाइनल मुकाबले मैं भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के हाथों से ही हारकर बाहर हुई थी तो यह तो तय है कि मुकाबला काफी मुश्किल होगा.
अगर हम भारत की बात करे तो भारत ने अभी ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया मैं (2-1) से हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम किया और उसके बाद इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को (3-1) से हराया, परंतु इंग्लैंड के उछाल भरी मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों को दिक्कत होती है और न्यूजीलैंड के पास आक्रामक तेज गेंदबाज है.
भारत के कैप्टन ( विराट कोहली ) और न्यूजीलैंड के कैप्टन ( केन विल्लयमसन ) दोनो ही अनुभवी कैप्टन ओर बल्लेबाज है तो वही दोनो ही अपने नाम आईसीसी की टेस्ट चैंपियनशिप को करना चाहेंगे क्योंकि ये दोनों ही पिछले दो आईसीसी टाइटल्स को अपने नाम नही कर पाए है , भारत का टेस्ट मैं दबदबा है भारत की टीम मैं कोई कमी नही है.
3 मई को आईपीएल के बचे मैचों को बीसीआई ने टीम मेंबर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ससपेंड कर दिया. अब पता नहीं कब इसके बाकी के मैच खेले जायेंगे. साथ सभी इंटरनेशनल खिलाड़ियों को उनके घर वापस भेज दिया गया है.