लोमड़ी दुनिया का सबसे चालक जानवर माना जाता हैं. ये एक माहिर शिकारी होने के साथ-साथ खूंखार जानवरों में से एक हैं. ये कूटे की तरह ही दिखाई देती है इसलिए कई सारे लोग कुत्तों और लोमड़ियों में कई बार फर्क नहीं कर पाते हैं. ये एक सर्वाहारी जानवर है जो मीट के साथ-साथ साग-सब्जी भी खा जाता हैं. ये दूर-दराज के जंगलों और इंसानी बस्ती के आस-पास पायी जाती हैं. तो चलिए इससे जुडी कई सारी रोचक बातों के बारे में जानते हैं....