हम इंसानो के साथ-साथ इस पृथ्वी पर कई प्रकार के प्राणी भी रहते हैं. जिनमें शेर, चीता, सांप, बाज, हाथी, कुत्ता-बिल्ली आदि की तरह कई सारे जीव-जंतु, पशु-पक्षी इस दुनिया में हैं. जिनमें से कुछ को हम अपने साथ पालतू बनाकर रख सकते हैं. तो उन्हीं में से कई सारे जंगली जानवर हैं जो सभी के लिए खतरनाक होते हैं. उनका जीवन जंगलों में ही सही होता हैं. अगर वो शहरों और इंसानी बस्ती में आ जाये तो आतंक मच जाता हैं. दुनिया में पालतू जानवरों में से एक सबसे प्यार पक्षी होता हैं तोता.
जिसे हम अलग-अलग नामों से जानते हैं. जैसे मिठ्ठू, पट्टू, तोता आदि. तोते जितने प्यारे और खूबसूरत होते है उतने ही चालक और बुद्धिमान भी माने जाते हैं. इनके बारे में कई सारी रोचक जानकारियां शायद ही कई जानता हो. जैसे- तोते दुनिया के सबसे बुद्धिमान पक्षी हैं, ये कई तरह की भाषाओं में बात कर सकते हैं. इनकी एक प्रजाति मैथ के मुश्किल से मुश्किल पजल सॉवल कर सकता हैं. आज हम आपको तोतों से जुड़ी ऐसी ही कई सारी रोचक और दिलचस्प जानकारियां देने जा रहे हैं. तो चलिए इनके बारे में जानते हैं....
- तोते भी इंसान की ही तरह अपने बच्चों के नाम रख लेते हैं. जो नाम उनके पूरी उम्र तक रहता हैं.
- आपको जानकर हैरानी होगी कि तोते भी इंसान की तरह मोटापे के शिकार हो जाते हैं.
- इस दुनिया का सबसे छोटा तोता पिग्मी इंसान की ऊँगली के बराबर होती हैं. साथ ही दुनिया का सबसे बड़ा तोता मकाव लगभग 100 सेंटीमीटर तक होता हैं.
- तोतों के बारे में कहा जाता हैं कि ये दुनिया के सबसे बेवफा पक्षी होते है क्योंकि ये कितने भी साल आपके साथ रहे लेकिन जब भी ये आजाद होकर जाते हैं तो अपने मालिक को वापस मुड़कर नहीं देखते हैं.
- तोता दुनिया इकलौता ऐसा पक्षी होता हैं जो अपने भोजन को अपने पैरों में दबाकर करता हैं.
- एक तोता तकरीबन 20 साल से लेकर 80 सालों तक जीवित रह सकता हैं. अतः ये कहना गलत नहीं होगा की इसका जीवन काल इंसाओं की ही तरह होती हैं.
- वर्ल्ड के गिनीज बुक में दुनिया के सबसे ज्यादा समय तक जिन्दा रहने वाले तोते का नाम दर्जा हैं. इसका नाम कुकी था जो 82 साल तक जीवित रहा था.
- पूरी दुनिया में तोते की 393 प्रजतियाँ पायी जाती हैं. जिसमें से भारत में देसी तोते की लगभग 12 प्रजातियां पायी जाती हैं.
- कुत्ते-बिल्ली, चूहे और खरगोश की तरह हम तोते को भी पाल सकते हैं. इनके अंदर बात करने की क्षमता होती है. जो आप से किसी भी भाषा में बात कर सकते हैं. साथ ही ये बहुत ही सुंदर होते हैं.
- इंडोनेशिया में पायी जाने वाली तोते की एक प्रजाति बहुत बुद्धिमान मानी जाती हैं. ये गणित के सारे सवाल हल कर सकती हैं. इसका नाम गोफ्फिन्स कॉकटो पैरेट (Goffin’s cockatoo parrot) हैं.
- अफ्रीका में एक तोता की प्रजाति पायी जाती हैं जो सबसे अच्छा बोलता हैं. इसके अंदर इतना गुण है कि ये छोटे बच्चों की तरह भी बोल सकता हैं. इसका नाम है ग्रे तोता हैं.
- दुनिया का सबसे भारी तोता काकपो हैं जो अपनी वजन के कारण उड़ नहीं सकता हैं. इसका वजन लगभग एक बिल्ली जितना होता हैं.
- ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाला नाईट तोता दुनिया का सबसे रहस्यमयी तोता हैं. जो अबतक केवल 3 लोगों को ही दिखाई दिया हैं.
- तोते की उड़ना एक टाइगर के स्पीड की तरह मानी जाती हैं. ऐसा कहा जाता है की एक ये अपने स्पीड के बल पर दिल्ली को 50 मिनट पर एक छोर-से दूसरे छोर तक नाप सकता हैं.