चीटियों के बारे में ये खास बाते नहीं जानते होंगे आप

Amazing fun facts about ants

दुनिया में कई सारे छोटे-बड़े जीव-जन्तु रहते है. इन्हीं में सबसे छोटी जीव होती है चींटियां जिनके बारे में किसी को कुछ खास जानकारी नहीं होंगी. क्या आप जानते है कि अगर चीटियां आकार में हमारे जितनी बड़ी होती तो कार से तेज चलती? ऐसे ही कई सारी महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी आपको देने जा रहे हैं.

  1. चींटियों में एक रानी चींटी होती है जिसके लाखों बच्चे होते हैं
  2. चींटियों के कान नहीं होते वो जमीन के कम्पन से महसूस करती है
  3. चीटियों के फेफड़े नहीं होते उनके शरीर में बहुत सूक्ष्म छिद्र होते हैं जिनसे ऑक्सीजन अंदर जाती है और बाहर आती है
  4. चीटियों की औसत उम्र 28 साल होती है वहीँ रानी चींटी 30 या इससे अधिक सालों तक जीती है
  5. जब कोई चींटी मर जाती है तो उसके शरीर से एक केमिकल निकलता है जिससे दूसरी चींटियों को पता चलता है कि वह चींटी मर चुकी है।
  6. अगर वही केमिकल दूसरी जिन्दा चींटी पर डाल दिया जाये तो चींटिया उसे भी मरा समझने लगती हैं
  7. इंसान और चींटी ही ऐसी प्रजाति हैं जो भोजन इकठ्ठा करके रखते हैं
  8. चींटियों में भी एक सामाजिक व्यवस्था होती है।
  9. दुनिया की सबसे बड़ी चींटी अफ्रीका में पाई जाती है जिसकी लंबाई 3 सेमी है।
  10. चींटिया  काली और लाल रंग की होती है लेकिन कुछ चींटिया हरे रंग की भी होती है।
  11. डायनासोर के काल मे भी चींटी अस्तित्व मेंथी।
  12. चींटी लड़ाई भी करती है और लड़ाई में वो एक दूसरे को काट भी लेती है। लड़ाई तब तक खत्म नही होती जब तक कि चींटी मर ना जाये।
  13. अगर दुनिया मे मौजूद चींटियों का टोटल वजन नापे तो वह इंसानो के टोटल वजन के बराबर होता है।
  14. चींटी कभी सोती नहीं है
  15. चींटी पानी के अंदर भी 24 घण्टे तक जिन्दा रह सकती है
  16. चींटी के दो पेट होते हैं एक में वो अपने लिए खाना रखती है दूसरे में किसी दूसरे के लिए
  17. आपको जान कर विश्वास नहीं होगा कि धरती पर टोटल चींटियों का वजन टोटल इंसानो के वजन के बराबर है
  18. चींटियों के कान नही होते है लेकिन वो जमीन के कम्पन से महसूस करती है।
  19. चींटी अपने वजन से 20 गुना ज्यादा वजन उठा लेती है।
  20. चींटी कभी सोती नहीं है।
  21. डायनासोरों के ज़माने में भी चींटियां हुआ करती थीं।
  22. रानी चींटी पंखों वाली होती है।
  23. चींटिया भी इंसानो की तरह कॉलोनी बनाकर रहती है।
  24. रानी चींटी लाखो अंडे देती है और सेक्स के कुछ दिनों बाद नर चींटा मर जाता है।
  25. चींटियों की कॉलोनी में कार्य एक व्यवस्था की तहत होता है जिसमे रानी चींटी का कार्य बच्चे पैदा करना होता है और वो बाकी की चींटिया उसके हुक्म को मानती है।