बेल का जूस आप सभी ने कभी न कभी जरूर पिया होगा. बेल के बारे में आपसभी को जानकारी होगी. इसकी पत्तियों का इस्तेमाल भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिएकिया जाता है क्योंकि भगवान शिव को बेलपत्र बहुत पसंद है. इसलिए कई सारे श्रद्धालुमहाशिवरात्रि के दिन बेलपत्र का इस्तेमाल खास रूप से करते हैं.
लेकिन बहुत कम लोगों को बेल के फल के बारे जानकारी होगी. ये आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है. बेलफल खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और फायदेमंद भी होता है. इसका ठंडा-ठंडा जूस पीने से गर्मी में बहुत ही राहत मिलता है. तो चलिए इससे जुड़े फैक्ट्स को जानते है...
- बहुत कम लोग ये जानते है कि बेल के पत्तों से डायबिटीज को नियंत्रित किया जा सकता है।
- गर्मी की तपती धूप में आपको बेल का जूस पीना चाहिए. ये आपको लू से बचाने का काम करता है. बेल का जूस पीने से शरीर में शीतलता बनी रहती है.
- अक्सर गर्मी में तेज धूप की वजह से लोगों को पेट की तकलीफ़ों से जुझना पड़ता है. कई लोग डायरिया के शिकार हो जाते हैं. ऐसे में बेलफल खाने से और इसका शर्बत पीने से उनको लाभ मिलेगा.
- आंखों के लिए बेल का फल बहुत ही लाभदायक होता है. इसका सेवन करने से आंखों को लाभ होता है और जलन की समस्या दूर होती है.
- पाचन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए पका हुआ बेल और इसका शर्बत बहुत ही फायदेमंद होता है.
- बेल का बना हुआ मुरब्बा आपकी इम्यूनिटी मजबूत करता है. साथ ही आपको कमजोरी या लो फील नहीं होता है.
- बच्चों के पेट में कीड़े होने पर तो इसके पत्तों का अर्क पिलाना कारगर उपाय है. छोटे बच्चों को प्रतिदिन एक चम्मच पका बेल खिलाने से शरीर की हड्डियां मजबूत होती हैं.
- बेलफल आपके शरीर में खून को साफ करने में मदद करता है. इसे खाने से खून मिली विशुद्धियां दूर हो जाती है. साथ ही इसको काली मिर्च और सेंधा नमक के साथ खाने से आवाज़ सुरीली होती है.
- हिन्दू धर्म के अनुसार बेल वृक्ष को सींचने से पितर तृप्त होते है।
- धार्मिक मान्यता के अनुसार बेल के वृक्ष और सफ़ेद आक् को जोड़े से लगाने पर लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
- क्या आप जानत है कि बेल पत्र और ताम्र धातु के एक विशेष प्रयोग से ऋषि मुनि स्वर्ण धातु का उत्पादन करते थे ।
- जो इंसान जीवन में सिर्फ एक बार भी शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ा दिया हो तो उसके सारे पाप मुक्त धुल जाते हैं.
- हैरानी की बात है कि वेद के अनुसार घर के सामने बेल का पेड़ नहीं लगाना चाहिए।
- बेल विभिन्न प्रकार की बंजर भूमि (ऊसर, बीहड़, खादर, शुष्क एवं अर्धशुष्क) में उगाया जा सकता है।
- भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ने से कष्ट दूर होता हैं.
- सुबह शाम बेल वृक्ष के दर्शन मात्र से पापो का नाश होता है।
- अगर किसी की शव यात्रा बेल की पेड़ की छाया से होकर गुजरे तो उसका मोक्ष हो जाता है ।
- वायुमंडल की सभी अशुध्दियों को सोखने की क्षमता सबसे ज्यादा बेल के वृक्ष में होती है ।
- चार पांच छः या सात पत्तो वाले बेलपत्र पाने वाला इंसान, भाग्यशाली और भगवान शिव को अर्पण करने से अनंत गुना फल मिलता है ।
- बेल के वृक्ष को काटने से वंश का नाश होता है। और बेल वृक्ष लगाने से वंश की वृद्धि होती है।