किचन घर का एक ऐसा हिस्सा है जहाँ हर कोई कभी न कभी जाता और अपने लिए लगभग हर कोई कुकिंग भी करता हैं. किचन में खाने पीने की सारी चीजें स्टोर करके रखी रहती है. साथ ही दिनभर कुछ न कुछ स्वादिष्ट और लजीज पकवान इसमें बनता रहता हैं.
आप बात आती है कि किचन में काम को आसान बनाने के लिए कुछ न कुछ टूल्स का इस्तेमाल तो होता ही होगा. जो काम को आसान बनाते है. जैसे चाकू, छिलनी, बेलन, जार, चिमटा आदि. ऐसे कई सारे तप्प्ल्स हैं जिन्हें आप अपने बचपन से देखते हुए आ रहे होंगे. लेकिन आज हम आपको किचन में इस्तेमाल होने वाले 10 ऐसे टूल्स के बारे में बताने जा रहे है. जो दिखने में बहुत ही अजीब और भयंकर लगते हैं. लेकिन इनका इस्तेमाल किचन में कई सारे कामों के लिए किया जाता हैं. जिसे आप में से किसी ने कभी नहीं देखा होगा. तो चलिए इन्हें अपनी आँखों से देखते हैं...
- इसका उपयोग कद्दू का बीज और गुदा निकालने के लिए किया जाता हैं..