फोटोग्राफी एक बेहतरीन कला हैं. इसके लिए टाइमिंग और समझ दोनों की बेहद जरुरी होती हैं. आपको कैमरा के साथ-साथ शॉट और फ्रेम की भी जानकारी होनी चाहिए. साथ ही आपको मौके का फायदा उठाकर अपने बेहतरीन स्किल को शो करने का भी हुनर आना चाहिए.
आज हम आपको इंटरनेट की 10 ऐसी तस्वीरों के बारे में बताने जा रहे है. जिन्हें पहली बसर देखने वाला फेक समझता हैं. लेकिन वास्तव में ये इतने ही रियल है जितने चाँद और सूरज. इसके पीछे केवल मौके और स्किल्स का हाथ हैं. फोटोग्राफर ने समय पर ठीक शॉट लेने में सफलता पाई हैं. जिसकी वजह से लोग इसकी रियलिटी को पहचान नहीं पाते है और इसे फेक बता देते हैं. तो चलिए इसको अपनी आँखों से देखिए....
- छोटे बच्चे की एंटी बड़ी टाँगे कैसे हो सकती है?