वो 10 घर जो पिछले 1000 सालों से भी ज्यादा पुराने और मजबूत है
- Anurag Shukla |
- 30 Jun 2021
एक बढ़िया, मजबूत और आलीशान घर बनावाना हर एक इंसान की ख्वाहिश होती हैं. जिसके लिए वो दिन-रात, तमाम उम्र मेहनत करता हैं. उसके बाद कही जाकर वो घर बनवा पाता हैं. हर कोई चाहता है कि उसका घर काफी मजबूत होजो तकरीबन 50-100 सालों तक टिका रह सके.
लेकिन क्या अपने कभी ऐसे घरों को देखा है जो पिछले 1000 सालों से आज भी अपनी मजबूत के बल पर बेहतरीन ढंग से वैसे के वैसे खड़े हैं. जैसे वो आज से 1000 सालों पहले थे, जब वो बनाये गए थे. आज हम आपको 10 ऐसे ही घरों के बारे में बताने जा रहे है. जो पिछले कई वर्षों नहीं बल्कि सदियों से सही सलामत खड़े हैं.
Maison de Jeanne, France (c. 14th Century): इस घर का निर्माण 14वीं शतब्दी में फ्रांस में किया गया था. आज इतने सालों बाद भी ये घर सही सलामत हैं.
Kandovan, Iran (c. 13th Century AD): इस घर का निर्माण 13वीं शतब्दी में आयरलैंड में किया गया था. आज इतने सालों बाद भी ये घर सही सलामत हैं.
Mousa Broch, Scotland (c. 300 BC): इस घर का निर्माण 300 ईसा पूर्व स्कॉटलैंड हुआ था. आज इतने सालों बाद भी ये घर सही सलामत हैं.
Thoor Ballylee, Ireland (c. 15th Or 16th Century): इसका निर्माण 15वीं और 16वीं शतब्दी के बीच आयरलैंड में हुआ था. आज इतने सालों बाद भी ये घर सही सलामत हैं.
Dar al-Hajar, Yemen (c. 18th Century AD): इस घर का निर्माण 18वीं शतब्दी में यमन में किया गया था. आज इतने सालों बाद भी ये घर सही सलामत हैं.
Roman Lighthouse, England (c. 2nd Century AD): इस घर का निर्माण दूसरी शतब्दी में इंग्लैंड हुआ था. आज इतने सालों बाद भी ये घर सही सलामत हैं.
Meymand, Iran (c. 2000 BC): इस घर का निर्माण 2000 ईसा पूर्व ईरान हुआ था. आज इतने सालों बाद भी ये घर सही सलामत हैं.
Sassi di Matera, Italy (c. 10,000 BC): इस घर का निर्माण आज से 10000 साल पहले इटली हुआ था. आज इतने सालों बाद भी ये घर सही सलामत हैं.
St. George Monastery, Palestine (c. 420 AD): इस घर का निर्माण 420 ईसा पूर्व पलिस्तीन में किया गया था. आज इतने सालों बाद भी ये घर सही सलामत हैं.
Saltford Manor House, England (c. 1148 AD): इस घर का निर्माण 1148 ईसा पूर्व इंग्लैंड हुआ था. आज इतने सालों बाद भी ये घर सही सलामत हैं.