नार्थ कोरिया दुनिया का सबसे ज्यादा पाबंदियों वाला देश माना जाता हैं. ये अक्सर किसी न किसी कारण से सुर्ख़ियों में रहता हैं. साथ ही पिछले साल कोरोना में एक मरीज को गोली मारने की घटना बहुत ज्यादा छाई हुई थी.
आज हम आपको दिखाएंगे की नार्थ कोरिया में लोग की आम जिंदगी कैसी होती हैं. यहाँ के लोगों के ऊपर कई सारी पाबंदियां हैं.लोग कहते है कि यहाँ पर लड़कियों को जीन्स नहीं पहनने दिया जाता हैं. एक बार मशहूर फोटोग्राफर Eric Lafforgue नार्थ कोरिया गए थे और उन्होंने कुछ तस्वीरें खींची थी. जो वहां के लोगों की आम जिंदगी को दर्शाती हैं. तो चलिए उन तस्वीरों से रूबरू होते हैं.
- नार्थ कोरिया में आर्मी की फोटो लेने पर सख्त पाबंदी हैं. इस तस्वीर में सैकड़ों आदमी के भीड़ में एक महिला है सिर्फ