परिवर्तन ही प्राकृतिक का नियम होता हैं. वक्त, हालात और इंसान सब कुछ परिवर्तन शील हैं. समय के साथ सब कुछ बदल जाता हैं. आज हम 21वीं शतब्दी में जी रहे हैं. आज कई सालों पहले इस दुनिया में कई सारी घटनाएं घटित हुई है.
जो समय के साथ बदल गई हैं और उनके निशान तक अब मौजद नहीं हैं. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जब जापान के हिरोशिमा और नागासाकी में परमाणु बम्ब गिर तो उसने जापान में बहुत क्षति पहुंचाई लेकिन आज इतने सालों बाद जापान ने बहुत तरक्की कर लिए की आप हिरोशिमा को पहचान नहीं सकते कि कभी यहाँ दुनिया का सबसे खतरनाक बम्ब गिरा था. इसलिए आज हम आपको दुनियाभर की 10 ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे है जिसमें काफी बदलाव आ गया हैं. तो चलिए उन को गौर से देखते हैं देखते हैं.
- हिरोशिमा जापान अब अपने जख्मों को भूल तरक्की की ऊंचाइयां छू रहा हैं