बिजनेस टाइकून मुकेश अम्बानी भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर शख़्सियता हैं. जो बहुत ही अमीर और उनके पास कई ऐसी चीजें हैं जो ये दर्शाती है कि इन चीजों को खरीदने का दम सिर्फ मुकेश अम्बानी के पास ही हैं.
आज हम आपको उन 4 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका दाम 500 करोड़ से ज्यादा है और उन्हें सिर्फ मुकेश अम्बानी ने ख़रीदा हैं. भारत ही नहीं दुनिया की ये 4 चीजें है सबसे महंगी जो मुकेश अम्बानी ने ख़रीदा हैं. तो चलिए जानते हैं उनके बारे में....
एंटीलिया, मुंबई
एंटीलिया मुकेश अम्बानी के घर का नाम हैं. जो मुंबई ही नहीं बल्कि पूरे भारत की सबसे मंहगी बिल्डिंग हैं. इसका दाम 7000 करोड़ हैं. ये 27 मंजिला घर हैं.
स्टोक पार्क होटल, यूके
लंदन के Buckinghamshire में स्थित ये होटल मुकेश अम्बानी ने 592 करोड़ में ख़रीदा था. ये एक कंट्री क्लब हैं जिसमें 49 बैडरूम, 23 गोल्फ कोर्स, 13 टेनिस कोर्ट और 14 एकड़ में पर्सनल गार्डन हैं.
मुंबई इंडियंस
आईपीएल हिस्ट्री की सबसे मंहगी टीम मुंबई इंडियंस के मालिकिन नीता अम्बानी हैं. आईपीएल में एमआई ने अबतक 5 बार ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम हैं. साल 2017 में इसकी कीमत 100 मिलियन से ज्यादा थी.
हैमलीज़
यहाँ एक फेमस टॉय स्टोर हैं. जिसे साल 2019 में जिओ ने 650 करोड़ में ख़रीदा था.