राजस्थान अपनी खूबसूरती और विस्तृत भू-भाग की वजह से जाना जाता हैं. राजस्थान बहुत ही खूबसूरत है साथ ही यहाँ के ऐतिहासिक किले और महल इसकी सुंदरता में चार चाँद लगा देते हैं.
जल महल और गुलाबी शहर कहे जाने वाले जयपुर के बारे में शब्दों में कुछ कहा ही नहीं जा सकता हैं. लेकिन क्या आप ने राजस्थान की इन 10 पुरानी तस्वीरों को देखा है? इन तस्वीरों को देखकर आप एकदम इसकी सादगी पर मोहित हो जायेंगे. तो चलिए इसको करीब से देखते हैं....
साल 1860 में राजस्थान इस तरह दिखता था.
पूरा शहर साल 1870-80 में एकदम ऐसा था
राजस्थान के जैन मंदिर की साल 1900 में ली गई एक बेहतरीन तस्वीर
अब सपेरे कहाँ गए? किसी ने देखा हो तो कमेंट में बताये
साल 1907 में चंपोरगेट ऐसा दिखता था
साल 1880 में राजस्थान के अंबर स्क्वायर का बेहतरीन दृश्य
आज से 100 पहले 1905 में हवा महल ऐसा था
ऊंट की सवारी के मजे अलग ही होते है
1870-80 में राजस्थान गर्ल्स स्कूल की एक बेहतरीन तस्वीर
100 साल पहले का जयपुर महल का खूबसूरत दृश्य