जिस खाना आपके सेहत और तंदुरुस्ती के लिए जरुरी होता हैं. उसी तरह से हमारे कार और बाइक के लिए इंजन ऑयल की जरूरत होती हैं. इंजन ऑयल ही हमारे गाड़ियों को सही और सेहतमंद रखते हैं. इंजन ऑयल की वजह से ही गाड़ी का माइलेज और स्पीड अच्छी होती हैं.
इसलिए जरुरी है कि हम जब भी अपने गाड़ियों के लिए इंजन ऑयल चुनते है तो वो एकदम सही और अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए. इसी कारण आज हम आपको सही इंजन ऑयल के चुनाव के दौरान ध्यान में रखने वाली कुछ खास बातें बताना जा रहे हैं. इनको ध्यान में रखकर आप सही इंजन ऑयल चुन सकते हैं.
इंजन ऑयल के प्रकार
आजकल बाजार में तीन तरह के इंजन ऑयल मिलते हैं. जिनमें मिनरल ऑयल, सेमी-सिंथेटिक ऑयल और फुली सिंथेटिक ऑयल का नाम शामिल है. तीनों इंजन ऑयल का ग्रेड अलग-अलग है. इसलिए इंजन ऑयल खरीदने या डालने से पहले आप अपनी गाड़ी की इंजन ऑयल के ग्रेड के बारे में जरूर जान लीजिए.
क्या होता है मिनरल इंजन ऑयल?
- मिनरल इंजन ऑयल एक परिष्कृत पेट्रोलियम ऑयल है.
- कई सारे कारों और बाइक्स में इसी का इस्तेमाल होता है.
- ये मिनरल इंजन ऑयल फ्रिक्शन से पैदा होने वाली गर्मी से सुरक्षा के लिए पर्याप्त लुब्रिकेशन और प्रोटेक्शन देता है.
- इसकी खासियत यह है कि ये इंजन ऑयल सामान्य तापमान में बेहतर काम करता है.
- साथ ही अधिक ठंडे या ज्यादा गर्म तापमान में यह काम नहीं करता.
- ये अन्य ऑयल की तुलना में यह सस्ता होता है.
कैसा होता है सेमी-सिंथेटिक ऑयल?
- ये ऑयल मिनरल और फुली-सिंथेटिक दोनों के बीच का इंजन ऑयल है.
- इसी सिंथेटिक ऑयल को थोड़ी मात्रा में मिनरल ऑयल में मिलाई जाती है.
- जिससे ऑयल की गुणवत्ता बढ़ जाती है लेकिन कीमत में ज्यादा अंतर नहीं आता हैं.
- ये सेमी-सिंथेटिक ऑयल कम तापमान में भी अच्छी चिपचिपाहट देता है.
- तेज गर्मी या ज्यादा तापमान में अच्छा प्रतिरोध देता है.
- ये भले मिनरल ऑयल से बेहतर होता है लेकिन फुली सिंथेटिक ऑयल से ज्यादा अच्छा नहीं होता हैं.
क्या होता है फुली-सिंथेटिक ऑयल?
- इस इंजन ऑयल बेहतरीन लुब्रिकेशन के लिए जाना जाता है.
- इसके इस्तेमाल से गाड़ी की परफॉरमेंस भी शानदार होती है.
- जिस गाड़ियों में फुली-सिंथेटिक इंजन ऑयल पड़ता है उसका माइलेज ज्यादा होता हैं.
- इसकी खासियत है कि यह अधिकतम और न्यूनतम तापमान पर भी बढ़िया काम करता है.
- इसका मार्केट प्राइस बाकी दोनों ऑयल से महंगा है.
इंजन ऑयल खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान
- इस बात का ध्यान जरूर रखें कि बाजार कई और इंजन ऑयल मिलते हैं.
- इन इंजन ऑयल की बेस्ट परफॉरमेंस की जानकारी इनकी विस्कोसिटी ग्रेड यानी चिपचिपाहट से चलता है.
- जो ऑयल कम चिपचिपाहट वाला होता है वो ऑयल पतला होता है और इंजन में तेजी से जगह बनाता हैं.
- इसके विपरीत ज्यादा चिपचिपाहट का मतलब है ऑयल भारी है और इंजन में धीरे-धीरे जगह बनाएगा.