Auto Bike :अपने बाइक का रखिये पूरा ख्याल, ध्यान में रखिए ये 7 जरुरी बातें

7 Useful tips to maintain your bike tip and top

कार और बाइक खरीदने के साथ-साथ उनकी देखभाल उतनी ही जरुरी है जितना की राइडिंग या ड्राइविंग. इन दोनों को सही रखने के लिए समय समय पर सर्विसिंग करनी चाहिए. 

अगर आप बाइक चलाने के शौक़ीन है और उससे लम्बे सफर का मजा लेना चाहते है. तो आपको इन 7 बातों का ध्यान खासतौर पर रखना बहुत जरुरी हैं. इनको फॉलो करके आप अपने बाइक को लम्बे समय तक मेंटेन करके रख सकते हैं. तो चलिए ये 7 टिप्स कौन से हैं? 

इंजन: 

  1. हमे अपने बाइक के इंजन की नियमित रूप से सर्विसिंग करवानी चाहिए. साथ ही इसके कार्बुरेटर और वॉल्व की सफाई भी जरूरी हैं. 
  2. बाइक के कार्बुरेटर को हर 1500 किलोमीटर चलाने के बाद साफ करना चाहिए.
  3. इसमें लगे स्पार्क प्लग का भी ध्यान रखें.
  4. जो बाइक 4-स्ट्रोक वाली हैं उनके  स्पार्क प्लग को हर 1500 किलोमीटर के बाद बदल देना चाहिए. 

इंजन ऑयल:

  1. अच्छे  इंजन ऑयल इंजन की परफॉरमेंस के साथ-साथ इंजन की लाइफ भी बढ़ाते हैं.
  2. हमे हमेशा अच्छे इंजन ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए और कुछ समय अंतराल के बाद इसे बदल देना चाहिए.
  3. अपने इंजन ऑयल के लेवल को हमेशा चेक करते रहना चाहिए. 
  4. हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि इंजन ऑयल कहीं से लीक ना कर रहा हो. 
  5. कभी भी गंदे इंजन ऑयल के साथ बाइक न चलाएं.ये माइलेज, इंजन की लाइफ और परफॉरमेंस को ख़राब कर देते हैं. 

बाइक की चेन: 

  1. अपने बाइक की चेन को समय-समय पर साफ करते रहें.
  2. हमें चेन पर लगी मिट्टी को सॉफ्ट ब्रश की मदद से साफ करनी चाहिए. 
  3. चेन को जंग से बचने के लिए इसको कभी भी पानी से ना धोएं. 
  4. हमेशा चेन को फिट रखें, इसे बहुत ज्यादा टाइट या बहुत ज्यादा ढीला कभी ना रखें.
  5. बाइक रिपयेरिंग के समय चेन की जांच समय समय पर मेकैनिक से कराते रहें.

एयर फिल्टर:

  1. बाइक के एयर फिल्टर को समय समय पर साफ करते रहना चाहिए. 
  2. एक समय के बाद इसे जरूर बदलें.

बैटरी:

  1. बाइक की बैटरी को समय-समय पर साफ करना चाहिए. 
  2. ध्यान दे अगर आपके बाइक की बैटरी में लीकेज हो तो उसे तुरंत बदलवा दे. 
  3. अगर आपकी बाइक ज्यादा नहीं चलती तो बैटरी को समय-समय पर चार्ज करना जरूरी है.

टायर:

  1. बाइक के टायर की कंडिशन और एयर प्रेशर का ध्यान रखना भी बेहद जरुरी हैं. 
  2. बाइक के व्हील को नियमित तौर पर बैलेंस कराते रहना चाहिए. 
  3. अपने बाइक के लिए बिना ग्रिप वाले टायर का इस्तेमाल कभी ना करें.

क्लच:

  1. बाइक के क्ल्च का सही एडजस्टमेंट जरूरी है.
  2. ध्यान रहें की क्लच को बहुत ज्यादा टाइट ना हो. 
  3. बाइक चलाते समय क्लच में फ्री प्ले रखें.