जब भी हम एक अच्छी बाइक खरीदने का प्लान बनाते हैं. तो हम उसकी माइलेज पर ज्यादा जोर देते हैं. जिससे आपके कम पेट्रोल खर्च में काफी दूरी कवर हो जाये. इसके लिए आप माइलेज पर सबसे ज्यादा फोकस्ड रहते हैं.
आज के समय में पेट्रोल की कीमत काफी बढ़ गई हैं. जिससे आपका महीने का खर्च बढ़ गया हैं. आप अधिक पैसे पेट्रोल पर खर्च कर देते हैं. साथ ही कई सारे लोग इस माइलेज बढ़ाने के बारे में कई सारे उपाय सोच रहे हैं. इसलिए आज हम आपको बाइक का माइलेज बढ़ाने के लिए सबसे बेहतरीन और कामगार टिप्स बताने जा रहे हैं. जिनको फॉलो करके आप अपने पेट्रोल के ज्यादा खपत को आसानी से बचा सकते हैं.
पेट्रोल की शुद्धता की जाँच
- इसके लिए हमें भरोसेमंद पेट्रोल पंप से ही बाइक में तेल डलवाना चाहिए.
- पेट्रोल में भी मिलावट के कई सारे केसेस सामने आ रहे हैं.
- इसलिए में अपनी बाइक में शुद्ध और सही पेट्रोल ही डलवाएं.
- बाइक में मिलावटी पेट्रोल जाकर आपके इंजन को प्रभावित कर देता हैं. जिससे बाइक की परफॉरमेंस ख़राब हो जाती है और माइलेज कम होंमे लगती हैं.
टायर्स में नाइट्रोजन गैस ही भराएं
- हमेशा बाइक के टायर्स में नाइट्रोजन गैस की भरवाएं.
- नाइट्रोजन गैस बाइक के टायर्स को गर्म होने से बचाते है.
- ऐसा करने से बाइक का माइलेज बढ़ जाता हैं.
इकॉनमी मोड का उपयोग करें
- हर बाइक के बेहतर माइलेज के लिए इकॉनमी मोड बेहद जरूरी होता है.
- बाइक के स्पीडोमीटर में इकॉनमी मोड मार्क होता हैं.
- इस मोड में बाइक चलाने से आपकी बाइक की माइलेज ज्यादा रहती हैं.
हैवी ब्रेकिंग और एक्सेलरेशन का ध्यान
- मोटरसाइकिल में कभी हैवी ब्रेकिंग और एक्सेलरेशन नहीं करना चाहिए. इससे बाइक पर दबाव काफी बढ़ जाता है.
- बाइक का माइलेज सही रखने के लिए आप इनका उपयोग आराम से ही करें.
- ऐसा करने से आपका ज्यादा तेल बचता हैं.