एक समय के बाद लोग अक्सर ये शिकायत करते हैं कि उनके कार की माइलेज कम हो जाती हैं. लोग बोलते है की गाड़ी ज्यादा तेल पीने लगी हैं. दरअसल ये अचानक से नहीं होती हैं. इसके पीछे कई सारे कारण होते हैं.
जो धीरे-धीरे आपके कार की माइलेज कम कर देता हैं. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है कि क्यों आपके कार की माइलेज कम हो जाती हैं.
कार सर्विसिंग न करवाना
कई सारे लोग अपनी कार का सर्विसिंग टाइम से नहीं करवाते हैं. इसकी वजह से कार का इंजन ख़राब होने लगता हैं और उसका माइलेज भी कम होने लगता हैं. साथ ही कई सारे लोग सस्ती सर्विस और सस्ते पार्ट्स और लुब्रिकेंट आदि का इस्तेमाल करते हैं. जो आपके कार के लिए बेहद खतरनाक होता हैं. जिससे आपकी कार जल्दी ख़राब हो जाता हैं.
क्लच को कम से कम दबाएं
कई बार लोग क्लच का इस्तेमाल अधिक बार करते हैं. इससे दो नुकसान होता हैं. पहला तेल की खपत बढ़ जाती हैं और दूसरा आपके क्लच प्लेट ख़राब होने लगते हैं. इसलिए ड्राइव करते समय इसका उपयोग आवश्यकता के अनुसार ही करें. साथ ही आप एक्सिलरेटर पेडल को भी धीरे-धीरे दबाएं नहीं तो तेल ज्यादा खर्च होता हैं.
ओवरलोड से बचे
हम लोग अपने कार में बिना काम की चीजें भर लेते हैं. जिससे कार ओवर लोड हो जाती हैं और इसका सीधा असर कार के इंजन पर पड़ता हैं. जिससे इंजन को अधिक पावर लगानी पड़ती हैं. इसी कारण तेल की खपत बढ़ जाती हैं.
टायर्स में एयर का ध्यान
अपने कार के टायर्स में एयर प्रेशर का ध्यान जरूर दे. हफ्ते में दो बार इसको जरूर चेक करें नहीं तो इससे माइलेज कम हो जाता हैं. टायर्स में हवा कम होने से इंजन का काम बढ़ जाता हैं.
लो गियर पर एक्सिलरेटर न दबाएं
अगर आपने गाड़ी को लो गियर पर डाला है तो उस समय एक्सिलरेटर दबाने से बचें. ऐसा करने से तेल की खपत बढ़ जाती है और माइलेज कम हो जाती हैं.