ठीक तरीके से कार को पार्क करना एक बेहतरीन कला होती हैं. हर एक ड्राइवर के पास ये आर्ट नहीं होता हैं. यहाँ तक कहा जाता है कि एक ड्राइवर अच्छा है या बुरा इसका फैसला भी सी बात से किया जाता है कि वो गाड़ी को कितनी सफाई और सेफ्टी के साथ पार्क कर देता हैं.
इसलिए आज हम आपको कार पार्क करने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स देने जा रहे है. जिनका पालन करके आप बहुत ही आसानी से अपने कार को एक सुरक्षति जगह पर पार्क कर सकते हैं. साथ ही आपकी कार एकदम सुरक्षित रहेगी.
कार को सिर्फ पार्किंग एरिया में ही करें पार्क
- आप जब भी कार पार्क करने के बारे में सोच रहे हैं. तो इस बात का ध्यान रखें कि वो एरिया पार्किंग का ही हो.
- कभी भी भूल से भी नो स्टैंड या नो पार्किंग वाली जगह पर कार पार्क नहीं करनी चाहिए.
- गाड़ी को किसी के मकान या दुकान के सामने नहीं पार्क करनी चाहिए.
ऐसे जगहों पर गाड़ी भूलकर भी पार्क नहीं करें
- हमें अपनी कार को बस स्टॉप, पोस्ट बॉक्स या टैक्सी या ऑटो स्टैंड इन सभी जगहों के आस-पास या सामने कभी पार्क नहीं करनी चाहिए.
- साथ ही किसी पार्क या पेड़ के पास गाड़ी पार्क नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से पेड़ की टहनियों या बच्चों के द्वारा कार को नुकसान हो जाता हैं.
- कई बार तेज आंधी और हवाओं के चलने से पेड़ गिरने की संभावना भीं रहती हैं. जिससे गाड़ी को भारी नुकसान हो सकता हैं.
- किसकी भी दीवार के बगल में कार पार्क करते समय उचित दूरी का ध्यान रखें.
हैंड ब्रेक का इस्तेमाल जरूर करें
- ढ़लान या फिर पहाड़ी इलाकों में कार पार्क करते समय आप हैंडब्रेक का इस्तेमाल जरूर करें.
- कार को हमेशा न्यूट्रल गियर में रखकर ही हैंडब्रेक लगाना सबसे सही तरीका होता हैं.
- हैंडब्रेक का इस्तेमाल करते समय आप पुश बटन का इस्तेमाल जरूर करें.
- गाड़ी पार्क करते समय आप गाड़ी को गीयर में डालने से बचे. ऐसा करने से आप के कार का भार हैंडब्रेक की बजाए गीयर पर होता हैं.