कार में लगे एयर बैग आपकी शेफ्टी के लिए होते हैं. कार लेते समय लोगों को यहीं सारे फीचर्स बहुत ज्यादा प्रभावित करते हैं. इसको आपकी सुरक्षा की दृष्टि से बनाया जाता हैं. ताकि काफी अगर एक्सीडेंट्स हो तब ये अपने आप खुल जाये और आप को गंभीर चोट लगने से बच जाये.
लेकिन कई बार ये एयर बैग टाइम पर नहीं खुलते है और इसकी वजह से आपको गंभीर चोट आ जाती हैं. जिसकी वजह से कई बार ड्राइवर या पैसेंजर की मौत भी हो जाती हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता हैं? आज हम आपको इस सवाल की सारी जानकारी देने जा रहे हैं. जिससे आपको पता चल जाये की कहीं आप के कार के एयर बैग ख़राब तो नहीं हो गई?
कार के एयर बैग की नियमित करें चेकिंग
- हमें साल भर में कम से कम दो बार अपनी गाड़ी का एयरबैग एक्सपर्ट्स को जरूर दिखाना चाहिए.
- साथ ही आपके एयर बैग कई सालों से बंद रहते हैं इसलिए इसमें कुछ खराबी भी आ जाते हैं.
एयर बैग की इन्फ्लेटर की खराबी हो सकती है वजह
- इस बात का हमें बेहद ख्याल रखना चाहिएय कि एयरबैग के इन्फ्लेटर में कोई खराबी न हो.
- कार में लगे एयरबैग के लिए एक इन्फ्लेटर बहुत जरूरी होता है.
- इन्फ्लेटर की ही वजह से एयरबैग पूरी तरह से फुलता है.
- जिससे एक्सीडेंट के दौरान एयरबैग ठीक से खुलता और आप सुरक्षित रहते हैं.
कहीं लोकल प्रोडक्ट तो नहीं लगा है?
- अगर आपकी कंपनी फिटेड एयरबैग हो गया है तो आपको दूसरा एयरबैग भी कंपनी से ही खरीदना चाहिए.
- कई बार पैसे बचाने के लिए लोकल मार्केट से ही एयरबैग खरीद लेते हैं. लेकिन उनका कोई भरोसा नहीं होता हैं कि आखिर कब ये ख़राब हो जाये.
हैवी ग्रिल केज भी है एक कारण
- कई सारे लोग अपने कार के फ्रंट को किसी नुकसान से सुरक्षित रखने के लिए लोग हैवी ग्रिल केज लगवाते हैं.
- जिसकी वजह से कई बार एक्सीडेंट के समय एयर बैग सेंसर ठीक एक्टिव नहीं हो पाता है और ड्राइवर को गंभीर चोट आ जाती है.
- इसलिए कार में कभी हैवी क्रैश गार्ड या ग्रिल केज नहीं लगावना चाहिए.