बदलती टेक्नोलॉजी के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन कारों की भी डिमांड तेजी से बढ़ रही हैं. आजकल लोग इसको ज्यादा खरीदना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में मार्किट में इनकी सप्लाई बढ़ गई हैं.
लेकिन अक्सर कई बार लोग ऑटोमैटिक कार्स को चलाते समय ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे इसके गियरबॉक्स को काफी नुकसान पहुँचती हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप ऑटोमैटिक कार चलाते समय भूलकर भी ना करें.
जब गाड़ी पार्किंग मोड हो
- ऑटोमैटिक कार्स में पार्किंग मोड के समय 'P' बना होता है. जिसके कारण आप पार्किंग में कार को आगे-पीछे नहीं कर पाते हैं. लेकिन कुछ लोग इसको नजरअंदाज करके ऐसा करने लगते हैं.
- इन कार्स में पार्किंग मोड में गाड़ी के गियरबॉक्स को P पर सेट कर देते हैं. ताकि कार आगे-पीछे ना हो.
- कई लोग इस मोड का इस्तेमाल चलती हुई कार में करने लगते हैं. जिसकी वजह से इसमें खराबी आ जाती हैं. इसका यूज़ तभी करना चाहिए जब कार स्थिर हो.
ढलाना वाली जगहों पर
- कई बार लोग ढलाना वाली जगहों पर कार को न्युट्रल गियर में डाल कर ही चलाने लगते हैं. जिसकी वजह से गियरबॉक्स के खराब होने की संभावना बढ़ जाती हैं.
- न्यूट्रल यानी 'N' पर ऑयल की सप्लाई बंद हो जाती हैं.
- ऑयल सप्लाई बंद हो जाने से कार के ट्रांसमिशन को ल्यूब्रिकेंट्स मिलना बंद हो जाता हैं. जिसका सीधा सा असर आपके गियरबॉक्स पर होता हैं.
- ऐसा होने से कार पर ड्राइवर का पूरा कंट्रोल नहीं रहता हैं. जिससे कार फिसल भी जाती हैं.
बिना रुके रिवर्स गियर लेना
- कई बार बिना रुकें रिवर्स गियर पर गाड़ी डाल देते हैं. जिसकी वजह से गियरबॉक्स फेल हो जाता हैं.
- कार के गियर को जब ऑटो ट्रांसमिशन में डाला जाता है तब ड्राइवर मैकेनिज्म गियर को शिफ्ट करने के लिए ट्रांसमिशन बैंड और क्लच का इस्तेमाल करता है.
- जिसके कारण हमेशा कार को पूरी तरह रोकने के बाद ही ड्राइव मोड यानी D से रिवर्स मोड यानी R में कार को ले जाया जाता हैं.
लॉन्च कंट्रोल
- ऑटोमैटिक कार्स में ये फीचर पाया जाता हैं. जब आप रेसिंग करते हैं तब ये फीचर बहुत काम आता हैं.
- लेकिन कई सारे लोग इस फीचर का इस्तेमाल करते समय गाड़ी जब न्यूट्रल मोड पर होती हैं तभी रेव दे देते हैं. इसके बाद वो ड्राइव मोड में जाते हैं.
- इस तरह से इस फीचर का इस्तेमाल करना गलत माना जाता हैं. इससे इंजन को नुकसान होता हैं. साथ ही गाड़ी झटके के साथ शुरू होती हैं.
- ऑटोमैटिक कार्स में इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले ड्राइव मोड में रखें, ब्रेक पैडल दबाएं, रेव बढ़ाएं फिर इसके बाद क्लच को धीरे-धीरे छोड़े.
ट्रैफिक लाइट पर न्यूट्रल कर देते हैं
- कई सार लोग गाड़ी को रेड लाइट होने पर न्यूट्रल पर डाल देते हैं.
- लेकिन ऐसा करना सही नहीं होता हैं. इसकी जगह सबसे बेहतर होता हैं कि आप इसे ड्राइव मोड पर ही रखें.
- इससे आपको बार गियरबॉक्स का प्रयोग नहीं करना पड़ेगा.
- साथ ही कार के स्टार्ट सिस्टम का इस्तेमाल करिये.