कई सारे लोग होते हैं जो अपनी बाइक को हमेशा चमचमाता हुआ देखना पसंद करते हैं. इसलिए वो उसकी बहुत केयर करते हैं. टाइम टू टाइम उसकी सर्विंसिंग से लेकर साफ-सफाई और धुलाई का भी काफी ध्यान देते हैं.
तो कई सारे लोग बस बाइक चलाना जानते हैं लेकिन उसका केयर करना नहीं जानते हैं. उन्हें पता ही नहीं होता हैं कि बाइक को धुलना भी चाहिए. बाइक धुलते समय बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए. इस बात का खास ध्यान देना चाहिए कि कभी बाइक धुलते समय इसके 4 पार्ट्स में पानी ना जाये. नहीं तो बाइक को काफी नुकसान हो सकता हैं. तो कई बार ये ख़राब भी हो जाती हैं. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आखिर वो कौन से 4 पार्ट्स हैं जिनमें पानी नहीं जाने से रोकना चाहिए और क्यों?
बैटरी
- बाइक बैटरी इसकी लाइफ मानी जाती हैं. अगर इसकी बैटरी ख़राब हो जाये तो बाइक चलते-चलते ही अक्सर बंद हो जाती हैं.
- तो कई बार बाइक ठीक से पिक अप तक नहीं ले पाती हैं. बैटरी ठीक ना हो तो बाइक की हॉर्न तक नहीं बजता हैं.
- आमतौर में बाइक में ड्राई बैटरी इस्तेमाल होता हैं लेकिन इसके ऊपर कई सारे मेटल के पॉइंट्स होते हैं.
- जिन पर अगर पानी पड़ जाये तो बाइक में जंग लग जाता हैं.
इंजन ऑयल वाला हिस्सा
- बाइक धुलते समय इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि इंजन ऑयल वाले कम्पार्टमेंट में पानी ना जाये.
- कई बार लोग इंजन ऑयल चेक करने के बा इसे खुला या ढ़ीला छोड़ देते हैं.
- जिसकी वजह से धुलाई के वक्त इसमें पानी जानी की संभावना बढ़ जाती हैं.
- एक बार पानी चले जाने से आपकी बाइक स्टार्ट नहीं होती हैं.
- साथ ही एक बार पानी जाने से आपका इंजन भी ख़राब हो जाता हैं और इसके ऑयल को दोबारा बदलना पड़ता हैं.
बाइक के कंसोल में पानी ना जाये
- बाइक के कंसोल वाले हिस्से से पूरी बाइक के फीचर्स को कंट्रोल किया जाता हैं.
- ऐसे में इस बात का खास ध्यान रखें की इसमें पानी ना जाये.
- इसमें पानी चले जाने से इसके बटन्स काम नहीं करते हैं. जिसकी वजह से हेड लाइट, हॉर्न और इंडिकेटर काम नहीं करते हैं.
- साथ ही पानी जाने से यहाँ पर बने स्विच भी ख़राब हो जाते हैं.
एयर फ़िल्टर
- धुलाई के वक्त ध्यान रहें कि बाइक एयर फ़िल्टर में पानी ना जाये.
- एयर फ़िल्टर से ही इंजन को फ्रेश एयर मिलता हैं.
- कई बार ये धुलाई के समय ज्यादा गीला हो जाता हैं. जिसके कारण बाइक स्टार्ट नहीं होता हैं.