भारत देश में रिश्तों की बहुत ही मान्यता हैं. इन्हीं रिश्तों में सबसे अहम रिश्ता भाई और बहन का होता हैं. जिनके रिश्ते की मजबूती और इसके महत्व के उपलक्ष्य में हिन्दू धर्म में हर साल पंचांग के अनुसार सावन महीनें की पूर्णिमा के दिन इसको मनाया जाता हैं.
ये त्यौहार भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता को दिखाता हैं. भाई-बहन के प्रेम और उन्हें रिश्ते को सबसे पवित्र और निश्छल माना जाता हैं. इसी के उपलक्ष्य में हर साल इस त्यौहार को पूरे देश में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं. आज के ही दिन बहन अपने भाई की कलाई पर प्रेम और पवित्रता का एक राखी बांधती हैं. इसलिए आज हम आपको इस त्यौहार से जुड़ी हर एक जानकारी देने जा रहे हैं. जैसे इस साल कब मनाया जायेगा ये त्यौहार, क्या हैं शुभ मुहूर्त?
इस तारीख़ को पड़ रहा हैं रक्षाबंधन
इस साल रक्षाबंधन 22 अगस्त को मनाया जायेगा. इस डेट को पूरे देश में रक्षाबंधन का ये पवित्र त्यौहार मनाया जायेगा. इस साल की पूर्णिमा 21 तारीख को पड़ रहा हैं. लेकिन रक्षाबंधन 22 तरीका को ही मनाया जायेगा.
- इस साल पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 21 अगस्त 2021 की शाम 03:45 मिनट पर होगा.
- यह पूर्णिमा तिथि का समापन: 22 अगस्त 2021 की शाम 05:58 मिनट तक चलेगा.
- राखी बांधने का शुभ मुहूर्त: सुबह 05:50 मिनट से शाम 06:03 मिनट तक रहेगा.
- रक्षा बंधन बांधने का समय: 12 घंटे 11 मिनट तक होता हैं.
- रक्षा बंधन बांधने का दोपहर में समय: 01:44 से 04:23 मिनट तक हैं.
राखी बांधते समय इस मंत्र का जाप करना चाहिए
येन बद्धो बलि: राजा दानवेंद्रो महाबल।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।
जिसका अर्थ हैं : जिस रक्षा सूत्र से महान शक्तिशाली राजा बलि को बांधा गया था उसी सूत्र से मैं तुम्हें बांधती हूं।
हे रक्षे (रक्षासूत्र) तुम अडिग रहना। अपने रक्षा के संकल्प से कभी भी विचलित मत होना।
इसी संकल्प से साथ एक बहन अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं.