टेक्नोलॉजी दिन-प्रतिदिन एडवांस होती जा रही हैं. हर कोई आज के दौर में टेक फ्रेंडली होता जा रहा हैं. स्मार्टफोन से लेकर अब तो लोग स्मार्टवॉच, स्मार्ट लैपटॉप और ना जाने कहा तक पहुँच गए हैं. लेकिन टेक्नोलॉजी के बारे में इतनी नॉलेज होने के बाद भी कई सारे लोग आज भी इसकी कुछ खास चीजों के बारे में नहीं जानते हैं.
उन्हीं में से एक हैं डिलीट हुई फाइल्स को रिस्टोर करने का फीचर. अक्सर कई बार गलती से या जल्दी बाजी आप से कई सारी इम्पोर्टेन्ट फाइल्स भी डिलीट हो जाती हैं. जिनकी वजह से भारी-भरकम नुकसान हो जाती हैं. ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि आपको उन डिलीट हुई फाइलों को फिर से रिस्टोर करना नहीं आता हैं. इसलिए आज हम आपको डिलीट हो चुकी फाइलों को फिर वापस अपने कंप्यूटर में लाने के बारे में 5 बेहतरीन ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपनई जरुरी फाइल्स को रिस्टोर कर सकते हैं. तो चलिए उन 5 तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं....
1. आपकी गलती से जो भी डाटा डिलीट हुआ हैं. उसे रिकवर करने के लिए आप सबसे पहले जिस हार्ड डिस्क से डाटा रिस्टोर करना चाहते हैं उसे दूसरे कंप्यूटर से कनेक्ट कर लीजिए. इसके तुरंत बाद आप गूगल से 'रिकवर माय फाइल्स' नाम के सॉफ्टवेयर का फ्री वर्जन डाउनलोड कर लीजिए. इसके बाद इसे सिस्टम में इंस्टाल कर लीजिए. इससे आपका काम बहुत ही आसानी से हो जायेगा.
2. 'रिकवर माय फाइल्स' सॉफ्टवेयर सक्सेफुल्ली इंस्टाल होने के बाद आप डिलीट हुए डाटा को सबसे पहले सर्च कीजिए. इसके बाद कम्प्यूटर स्क्रीन पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे. उनमें से आप ‘कंप्लीट फॉर्मेट रिकवर' पर क्लिक कीजिए.
3.‘कंप्लीट फॉर्मेट रिकवर' पर क्लिक करने के बाद हार्ड ड्राइव सेलेक्ट कीजिए. ऐसे में आपको हार्ड डिस्क का पार्टीशन दिखाई देगा. जिस भी नाम से आप ने हार्ड डिस्क को सेव किया होगा वो वहां पर दिखाई देगा. इसके बाद जिस ड्राइव से डाटा डिलीट हुआ हैं उसे सेलेक्ट कर लीजिए. इसके बाद आप नेक्स्ट वाला बटन दबा दीजिए.
4. अगले स्टेप में आप से कुछ सवाल पूछे जायेंगे, मसलन कौन सी फाइल रिकवर करनी हैं. उसके बाद आपके स्क्रीन पर कई सारी डिलीट फाइल्स दिखाई देंगी. उनमें से आप आप अपनी फाइल जो सेलेक्ट करनी हो कर सकते हैं और वो रिकवर होनी शुरू हो जाएगी. आप एक साथ कई सारी फाइल्स भी रिकवर कर सकते हैं.
5. सेलेक्ट करने के बाद आपकी फाइल स्कैनिंग शुरू हो जाएगी. आप पूरी स्कैनिंग का वेट कीजिए. इसके बनाड़ प्रीव्यू में देखकर ही फाइल को रिस्टोर कीजिए क्योंकि कई बार आपके फाइल के नाम अपने आप बदल जाते हैं. अंत में रिस्टोर/रिकवर बटन पर क्लिक कीजिए और काम हो जायेगा.