जानिए क्या होगा अगर आपके जीभ की साइज बढ़ जाये तो?

What if your tongue size will increase?

हम खाने का स्वाद का पता हमारी जीभ से लगती हैं. इंसान के शरीर में उसकी जीभ ही वो इंद्री मानी जाती हैं जो उसे खाने या किसी भी चीज के स्वाद के बारे में जानकारी देती हैं. जीभ से ही पता चलता हैं कि क्या चीज स्वादिष्ट हैं और क्या चीज बहुत ही कड़वा हैं? 

इसके अलावा जीभ में कई सारे एन्जाइम्स पाए जाते हैं. जो आपके पाचनतंत्र के लिए काफी जरुरी होते हैं. खाना खाने के बाद जीभ में बनने वाले ये एन्जाइम्स खाने को पचने में मदद करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं कि अगर आपके जीभ की साइज बढ़ जाये तो क्या होगा? आखिर उस समय क्या होगा जब इसका आकर दोगुना हो जाये? आज हम आपको इस हैरान कर देने वाले सवाल के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए इसके बारे में हर एक जानकारी विस्तार से जानते हैं... 

कितनी होती हैं आपके जीभ की लम्बाई?

आमतौर पर एक इंसान के जीभ की लम्बाई  7.9 सेंटीमीटर से 8.5 सेंटीमीटर यानी 3.1 इंच से लेकर 3.3 इंच तक होती हैं. लेकिन ये दोगुनी होकर 7 इंच तक हो सकती हैं. ऐसी परिस्थिति में आपकी जीभ आपके नाक के ऊपरी हिस्से से भी आगे पहुँच जाएगी. आपको जानकर हैरानी होगी कि अभी तक पूरे विश्व में केवल एक महिला की जीभ सबसे लम्बी हैं यानी 11. 4 सेमी हैं. लेकिन अमेरिका में रहने वाली 20 वर्षीय एड्रीएन लेविस की जीभ 5 इंच लम्बी हैं. 

क्या होगा जीभ की लम्बाई बढ़ने पर?

  1. जीभ की लम्बाई अभी के आकार से अगर दोगुनी हो जाये यया इससे ज्यादा बढ़ जाये. तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं. ऐसे में आपको बोलने में तकलीफ होगी क्योंकि जब भी हम S का साउंड करते हैं. तब जीभ को अंदर की तरफ ले जाना पड़ता हैं. लम्बाई बढ़ने से आपके जीभ के पास ये जगह नहीं बचेगी. जिसकी वजह से आप बोल नहीं पाएंगे. साथ ही जीभ लम्बी होने पर आपको बहुत दर्द भी सहना पड़ सकता हैं. 
  2. जीभ की लम्बाई बढ़ने से आपको खाना खाने में दिक्कत हो सकती हैं. जिसकी वजह से आपके मसल्स में दर्द तो होगा ही साथ ही आपका भोजन भी ठीक से नहीं पचेगा. जीभ के कई सारे एन्जाइम्स जो आपके खाने को तोड़ते है वो ठीक से खाने के बाद पाचनतंत्र में नहीं जा पाते हैं. ऐसे में आपको काफी दिक्कत हो सकती हैं. 
  3. साथ ही जीभ आपके मुंह में रक्षक दीवार की तरह काम करती हैं. जो खाने खाते समय हानिकारक चीजों को मुंह के अंदर जाने से रोकती हैं. खाते समय आपके जीभ के पिछले हिस्से में गैग रिफ्लेक्स ट्रिगर की क्रिया होती हैं. जोकि जीभ की साइज बढ़ने से नहीं हो पायेगी. 
  4. साथ ही जीभ की साइज बढ़ने से मुंह को ठीक से बंद करने में भी समस्या आती हैं. जिसकी वजह से जीभ बाहर ही लटकती रह सकती हैं. जोकि आपके लिए बुरा होता हैं. इस प्रकार की समस्या आपके साथ हो सकती हैं.