आज के समय में पूरी दुनिया में फेसबुक के सबसे ज्यादा यूजर्स हैं. इस समय फेसबुक इंटरनेट का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं. जहां करोड़ों को सक्रिय हैं. इंडिया में इसके सबसे ज्यादा यूजर्स हैं.
जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें हम बता दे कि फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं. जिसे आप अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में इंटरनेट के जरिए चला सकते हैं. इसके द्वारा आप अपना एक आभासी प्रोफाइल बना लेते हैं. जहां पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ बात कर सकते हैं, उन्हें संदेश भेज सकते हैं. साथ ही आप फेसबुक पर अपनी तस्वीरें, वीडियो और अपने विचारों को भी शेयर कर सकते हैं. आजकल आप फेसबुक मैसेंजर के जरिए बहुत ही आराम से लोगों को नार्मल कॉल या वीडियो कॉल भी कर सकते हैं.
हर दिन करोड़ों लोग फेसबुक पर अपनी गतिविधियां शेयर करते रहते हैं. जो उनकी प्रोफाइल पर फेसबुक के डाटा बेस में सेव रहता हैं. लेकिन क्या कभी आप ने सोच हैं कि अगर आप मर जाते हैं. तो आपके फेसबुक अकाउंट का क्या होता हैं? आखिर उसके बाद भी क्या आपका अकाउंट चलता हैं? ये एक खास रहस्य हैं. जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. आज हम आपको इस मिस्ट्री के बारे में पूरी जानकारी देंगे. जिसे जाने के बाद आपको पता चल जायेगा की आपके मरने के बाद फेसबुक अकाउंट का क्या होता हैं?
डिलीट नहीं होता हैं आपका अकाउंट
भगवान ना करें अगर किसी हादसे में आपकी मौत हो जाये तो उसके बाद आपका फेसबुक अकाउंट भी चालू रहता हैं. जी हाँ आपके मरने के बाद आपका फेसबुक अकाउंट रेमेंबेरिंग हो जाता हैं. इसके लिए आपके किसी दोस्त या जानने वाले को एक फॉर्म भर कर फेसबुक को इनफार्मेशन देना होता हैं. इसके बाद फेसबुक आपके अकाउंट के सभी डाटा को सेफ कर देता हैं. साथ ही आपका अकाउंट चलता रहता हैं. लोग उसपर जाकर उसे देख सकते हैं.
फेसबुक कैसे दे मौत की जानकारी?
अगर आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार की मौत हो जाती हैं और उसका फेसबुक अकाउंट हो. तब आप फेसबुक के लिगेसी कॉन्ट्रैक्ट वाले पेज पर जाकर. वहां पर फेसबुक द्वारा पूछी गई सारी जानकारी के साथ एक फॉर्म भर दीजिए. साथ ही मरने वाला का डेथ सर्टिफिकेट लगा दीजिए. इसके बाद फेसबुक क्रॉस वैरिफिकेशन करने के बाद ही आपके अकाउंट को रेमेंबेरिंग के लिए एप्रूव्ड करके अकाउंट को सहज कर रख देता हैं. जिससे आपके अकाउंट की सारी एक्टिविटी सेफ रहती हैं. कोई भी वहां जाकर उसे देख सकता हैं.
तो इसका सीधा सा मतलब हैं कि फेसबुक LIC की तरह व्यवहार करता हैं. जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी.