कार लेते समय हर कोई उसकी इंश्योरेंस सबसे पहले करवा लेता हैं. जोकि बहुत जरुरी होता हैं. कई बार नई कार को लेकर जाते समय अक्सर हादसे हो जाते हैं. जिसकी वजह से आपके कार को भारी नुकासन हो सकता हैं.
ऐसे में इंश्योरेंस करने से आपके कार में हुए नुकसान के सारे पैसे वहां से मिल जाते हैं. अगर आपकी कार चोरी भी हो जाती हैं तो उसके भी पैसे आप इंश्योरेंस के तहत निकाल सकते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं? अगर आपके कार के ऊपर पेड़ गिर जाये तो क्या इंश्योरेंस के पैसे मिलेंगे या नहीं मिलेंगे? क्यों माथे पर सिकन आ गई ना? लेकिन ये सवाल बहुत जरुरी हैं क्योंकि मानसून का मौसम शुरू होते ही. तेज आँधियों से साथ बरसात आती हैं. ऐसे में भगवान ना करे आपकी कार कहीं खाड़ी हो और पेड़ गिर जाये. वैसे पहले भी ऐसे कई केस आपने भी देखा और सुना होगा.
लेकिन इंश्योरेंस के पैसे को लेकर क्या आपको सारी जानकारी हैं? ऐसे में आज हम आपको इन सवालों के एकदम सटीक जानकारी देने जा रहे हैं कि वाकई में इंश्योरेंस के पैसे मिलते हैं या नहीं..
प्राकृतिक हादसों में बहुत रेयर चांस में मिलते हैं पैसे
दरअसल ये हादसों को इंश्योरेंस कंपनियां प्राकृतिक हादसों के तौर पर लेती हैं. जिसमें कई बार इंश्योरेंस नुकसान का भुगतान करे से इंकार कर देती हैं. ऐसे में आपको बड़ा झटका लगता हैं. इसलिए सबसे जरुरी हैं कि आपको पूरी जानकारी हो कि कैसे आप इनसे पैसे निकालवा सकते हैं? बहुत ही रेयर चांस पर ही इंश्योरेंस कंपनी भुगतान करने के लिए राजी होते हैं.
इस प्रकार के बीमा पॉलिसी में मिल जाते हैं पैसे
आमतौर पर लोगों को कई सारी इंश्योरेंस स्कीम के बारे में बहुत कम जानकारी होती हैं. ऐसे में वो कोई भी एक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद लेते हैं. जिसमें आपको ऐसे हादसों के बारे में भुगतान नहीं मिलता हैं. इसलिए एक रिपोर्ट के मुताबिक़ आपको कॉम्प्रिहेंसिव बीमा करवाना चाहिए. अगर आपके पास कॉम्प्रिहेंसिव बीमा प्लान हैं तो आप बहुत ही आराम से बारिश के मौसम में पेड़ गिरने, भूस्खलन की वजह गाड़ी को नुकसान होने पर आप भुगतान के लिए क्लेम कर सकते हैं. केवल कॉम्प्रिहेंसिव बीमा पॉलिसी में ही आपको प्राकृतिक आपदाओं से भुगतान मिल सकता हैं. ऐसा आपको थर्ड पार्टी पॉलिसी से नहीं होती हैं.
कैसे मिलेंगे पैसे?
अब आपने पैसों के लिए क्लेम कर सकते हैं. साथ ही आप कार की स्थिति का फोटो या वीडियो बनाकर कंपनी को जानकारी दे सकते हैं. इसके बाद वो कार से संबंधित जो भी दस्तावेज मांगे उन्हें दे दीजिए. बाद में वो आपको मुआवजा दे देंगे.
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कम ही कराएं
अगर आपको कहीं दूर सफर पर जाना हैं. साथ ही आप पहाड़ों के लिए कार खरीद रहे हैं. तो आप थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी से बचिए. आज के समय में इंश्योरेंस हर गाड़ी के लिए जरुरी हैं. जिसमें थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को भी मन्याता मिल गई हैं. लेकिन अगर आपको पहाड़ों पर गाड़ी ले जानी हैं तो आप थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराने से बचिए.