Story in Hindi & English

Great Actor Kader Khan Biography
कहानी महान एक्टर कादर ख़ान की

ये कहानी हैं बॉलीवुड वेटरन एक्टर, कॉमेडियन, विलेन, डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर कादर ख़ान की. बॉलीवुड इतिहास में हरफ़न मौला अभिनेता सिर्फ़ एक ही था जिसे हम कादर ख़ान के नाम से जानते हैं. कादर ख़ान एक बेहतरीन एक्टर के साथ साथ दमदार डायलाग लेखक भी थे. बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने कई बार इन्हीं के ही लिखें डायलाग को बोला हैं. 

Most Handsome Actor Ranbir Kapoor Biography
मोस्ट हैंडसम प्लेबॉय रनबीर राज कपूर बायोग्राफी

ये दास्ताँ हैं बॉलीवुड के कपूर ख़ानदान के चश्मों चिराग़, महान एक्टर, डायरेक्टर और प्रोडूसर राज कपूर के पोते और लेजेंड्री एक्टर ऋषि कपूर के बेटे रनबीर राजकपूर की. जिसे पूरा बॉलीवुड रनबीर कपूर के नाम से जानती हैं. 

रनबीर कपूर आज बॉलीवुड के टॉप पेड एक्टर्स में से एक हैं. फ़िल्म संजू में संजय दत्त की भूमिका निभाने के बाद इन्हें ऑन स्क्रीन संजू के नाम से भी जाना जाता हैं. रनबीर कपूर एक बेहतरीन एक्टर हैं, जिनकी काबिलियत और एक्टिंग स्किल्स ने ये साबित कर दिया हैं कि ये आने वाले टाइम में अपने दादा और पापा से ज़्यादा फेमस होंगे और नाम कमायेंगे. 

Famous Actor Ajit Khan Biography
मशहूर एक्टर अजित की कहानी

मोना डार्लिंग ! ये डायलाग हिंदी सिनेमा के लेजेंड्री सुपरस्टार और बेहतरीन विलेन अजित ख़ान साहब के हैं. जिन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता. जिन्होंने लीड से लेकर सपोर्टिंग एक्टर, सेकेंड लीड एक्टर और सबसे ज़बरदस्त विलेन हर एक क़िरदार बख़ूबी निभाया. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन्होंने तक़रीबन 40 सालों तक राज किया और 200 से अधिक फ़िल्मों में बतौर एक्टर काम करते रहे. 

Gabbar Singh Actor Amjad Khan Story
बॉलीवुड का सबसे मशहूर विलेन गब्बर सिंह की कहानी

'कितने आदमी थे?' ये डायलाग शायद ही कोई भूल सकता हैं. बॉलीवुड के सिनेमा के महान एक्टर और सबसे दमदार विलेन जिन्हें पूरी दुनिया गब्बर सिंह के नाम से जानता हैं. अमज़द ख़ान साहब ने अपने फ़िल्मी करियर में 130 से ज़्यादा हिंदी फ़िल्मों में मुख्य भूमिका में काम किया था. अमज़द ख़ान ने 20 साल के लम्बे सफ़र में हर एक रोल में सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई दिए और साल 1975 में आई फ़िल्म शोले में गब्बर सिंह की भूमिका करने के बाद ये हिंदी सिनेमा जगत के मोस्ट आइकोनिक विलेन बन गए. 

Superstar Jeetendra Biography
सुपरस्टार जितेंद्र की कहानी

बॉलीवुड सिनेमा के सुपरस्टार जितेंद्र  कपूर एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने सोलो लीड से लेकर मल्टीस्टारर फ़िल्मों में बतौर अभिनेता काम किया. हिंदी सिनेमा में इनकी पहचान एक ऐसे हीरो के रूप में हैं जसका डांस स्टाइल सबसे हटके था. जितेंद्र ने हिम्मतवाला, नागिन,संजोग और औलाद जैसी फ़िल्मों में काम किया. 

ये बालाजी टेलीफिल्म्स कंपनी के चेयरमैन भी हैं. 

Actor Asrani Biography
एक्टर असरानी बायोग्राफी

ये कहानी हैं शोले फ़िल्म के अंग्रेजों के ज़माने वाले जेलर की, जिसे दुनिया असरानी के नाम से जानती हैं. असरानी इंडियन सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता और दमदार कॉमेडियन में से एक हैं. इन्होंने ब्लैक एंड वाइट सिनेमा से 100 करोड़ वाली सिनेमा में काम किया हैं. बदलते वक़्त के साथ इन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन किरदार निभाए. फ़िल्म बालिका वधु और आज की ताज़ा ख़बर के लिए इन्हें बेस्ट कॉमेडियन के अवॉर्ड्स से भी नवाज़ा गया. 

Secret Related To Superstar Dharmendra
धर्मेंद्र की ज़िंदगी से जुड़े कुछ बेहतरीन राज जिन्हें आप नहीं जानते होंगे

धर्मेंद्र का पूरा नाम धर्मेंद्र सिंह देओल हैं जिन्हें सारी दुनिया धर्मेंद्र के नाम से जानती हैं. इनका जन्म 8 दिसंबर 1935 में लुधियान के नसराली गाँव में हुआ था. इनके पिता केवल किशन सिंह देओल गाँव के स्कूल में एक हेडमास्टर थे,और इनकी माँ का नाम सतवंत कौर हैं. धर्मेंद्र की ज़िंदगी से जुड़े कुछ बेहतरीन और दिलचस्प राज़ जो आप नहीं जानते हैं वो इस प्रकार हैं. 

Mysterious Secret Of Bollywood Actor Aamir Khan
आमिर ख़ान के ज़िंदगी से जुड़े कुछ राज़

एक फ़िल्मी ख़ानदान से बिलोंग करने की वजह से आमिर ख़ान का फ़िल्मी सफ़र बचपन से ही शुरू हो गया था. जब ये आठ साल के थे तभी अपने चाचा की फ़िल्म Yaadon Ki Baaraat के टाइटल सांग में नज़र आये थे. इसके बाद अगले साल अपने पिता के प्रोडक्शन में बनी फ़िल्म Madhosh में मैं करैक्टर के चाइल्डहुड रोल में इनको देखा गया था. आमिर ख़ान की ज़िंदगी से जुड़े कुछ और गहरे राज़ इस प्रकार हैं. 

Johnny Walker Biography
मशहूर कॉमेडियन जॉनी वॉकर बायोग्राफी

ये दास्ताँ हैं हिंदी सिनेमा के बेहतरीन लेजेंड्री एक्टर और मशहूर कॉमेडियन जॉनी वॉकर साहब की. इन्होंने बॉलीवुड में कॉमेडी को एक नया आयाम दिया. इनके लिए वेटरन एक्टर गुरूदत्त साहब अपनी स्क्रिप्ट चेंज कर देते थे. मोहम्मद रफ़ी साहब ने इनके लिए बेहतरीन गीत गए. जॉनी वॉकर साहब ने 300 से ज़्यादा हिंदी फ़िल्मों में बतौर एक्टर काम किया. इनका असली नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काज़ी था. जॉनी वॉकर का जन्म 11 नवम्बर 1926 को इंदौर में हुआ था. इनके पिता एक मिल में काम करते थे लेकिन मिल बंद हो जाने की वजह पूरा परिवार मुंबई चला आया. 

Actor Mehmood Ali Biography
एक्टर महमूद की कहानी

ये कहानी हैं हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर और प्रोडूसर महमूद अली ख़ान की. इन्होंने इंडियन सिनेमा में बतौर एक्टर बेहतरीन फ़िल्मों में काम किया. महमूद साहब की स्क्रीन टाइमिंग इतनी जबरदस्त थी कि इन्होंने कॉमेडी, और इमोशनल हर तरह के रोल में जनता को अपना दीवाना बना लिया था. इनकी कॉमेडी के लिए ये इंडिया के नेशनल कॉमेडियन के तौर पर जाने जाते हैं. 

Legendary Actor Danny Denzongpa Biography
लीजेंड डैनी डेंग्जोंग्पा की कहानी

ये कहानी हैं बॉलीवुड सिनेमा के बेहतरीन सुपरस्टार, सपोर्टिंग एक्टर, विलेन और ये सिंगर जिसे लोगों ने कभी कत्या के रूप में देखा तो कभी बख़्तावर के. इनका नाम हैं शेरिंग फिंसो डेंग्जोंग्पा जिसे पूरी दुनिया डैनी डेंग्जोंग्पा के नाम से जानती हैं. डैनी ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर, कॉमेडियन, सेकेंड लीड रोल और विलेन काम किया हैं. अपने समय के लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ इन्होंने काम किया. भारत सरकार ने इन्हें पद्म भूषण से सम्मानित भी किया. 

First Superstar of Bollywood Cinema Rajesh Khanna Biography
हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की कहानी

ये कहानी हैं हिंदी सिनेमा के सबसे पहले सुपरस्टार की. ये एक ऐसे सुपरस्टार थे जिनकी कार के धूल से कई सारी लड़कियां अपनी मांग भरती थीं. जिन्हें पूरा बॉलीवुड काका के नाम से जानता हैं. ये कोई और नहीं बॉलीवुड के हैंडसम और सबसे पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना थे. 

हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में लगातार साल 1969  से 1971 तक राजेश खन्ना ने तकरीबन 15 सुपरहिट फ़िल्में की जिनमें ये सोलो लीड एक्टर थे. बॉलीवुड में अभी तक उनका ये रिकॉर्ड कोई अन्य स्टार तोड़ नहीं पाया हैं. राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के एक बहुत ही प्रतिभाशाली एक्टर और प्रोडूसर थे. इसके साथ साथ वो एक राजनेता भी रहे. साल 1970 से 1987 तक ये इंडियन सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर थे. 

Story of Actor Dara Singh
एक्टर दारा सिंह की कहानी

ये कहानी हैं हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर और वर्ल्ड फेमस रेसलर, जिसने कुश्ती में भी नाम कमाया और फ़िल्म एक्टिंग में भी. इन्होंने रामानंद सागर के एपिक सीरियल रामायण में एक ऐसा किरदार निभाया जिसने इन्हें हर घर में पॉपुलर बना दिया और ये बन गए महाबली हनुमान. ये अभिनेता दारा सिंह साहब की कहानी हैं. दारा सिंह साहब ने वैसे तो अपना करियर बतौर एक रेसलर शुरू किया था  और ये सिंगापूर और भारत में रेसलिंग करते थे. अभिनेता के साथ साथ ये राजनेता भी रहे. इन्होंने हिंदी के साथ साथ पंजाबी फ़िल्मों में भी काम किया. 

Evergreen Actor Dev Anand Biography
एवरग्रीन एक्टर देव आनंद की कहानी

ये कहानी हैं हिंदी सिनेमा के एक ऐसे एक्टर की जिसके ऊपर मुंबई हाई कोर्ट काला कोट न पहनने की पाबंदी लगा दी थी, जिसके एक दीदार तक के लिए कई सारी लड़कियों सुसाइड करलेती थी. ये कोई और नहीं जाने माने अभिनेता देव आनंद साहब हैं. देव आनंद हिंदी सिनेमा में बतौर एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और प्रोडूसर खूब नाम कमाया. देव आनंद साहब ने हिंदी सिनेमा में तकरीबन 60 सालों तक काम किया और ये बॉलीवुड के महान और सफल एक्टर्स में से एक थे. 

Veteran Actor Sanjeev Kumar Biography
वेटरन एक्टर संजीव कुमार की बायोग्राफी

ये दास्ताँ हैं शोले फ़िल्म के इंस्पेक्टर ठाकुर बलदेव सिंह की, जिसे हम संजीव कुमार के नाम से जानते हैं. संजीव कुमार हिंदी सिनेमा के उन बेहतरीन एक्टर्स में से थे जो हर तरह के रोल को बखूबी निभाते थे.  संजीव कुमार अपने समय के एक ऐसे एक्टर रहे जिन्होंने बतौर एक्टर तो काम किया ही साथ ही साथ बतौर विलेन और करैक्टर आर्टिस्ट भी नज़र आये.  संजीव कुमार ने अपने करियर में हर तरह के रोल में काम किया, इन्होंने इमोशनल, सीरियस और कॉमेडी सीन भी किया.